These 2 Pakistani Cricketers Can Finish A Pot Full Of Biryani
Pakistani

Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पिछले लम्बे समय से फिटनेस बड़ा मसला बना हुआ है। कुछ खिलाड़ी अपनी डाइट पर बिलकुल ध्यान नहीं देते। यही वजह है कि फैंस भी पाकिस्तानी (Pakistani) खिलाड़ियों का जमकर मजाक उड़ाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही दो क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक बार में देगची भर बिरयानी चट कर जाते हैं और एक दिन में 11 लोगों जितना खाना खा जाते हैं।

खुद खिलाड़ी ने किया था खुलासा

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जो “कबाड़ी” जैसी भूख रखते थे। उन्होंने बिना नाम लिए इशारा किया कि कुछ खिलाड़ी फिटनेस पर ध्यान देने की बजाय खाने में ज्यादा रूचि लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि एक खिलाड़ी ने अकेले 11 लोगों जितना खाना एक दिन में खत्म कर दिया था।

यह भी पढ़ें : भाई बिज़नेस संभालते हैं, भतीजा बना क्रिकेटर, जानिए विराट कोहली के परिवार में कौन क्या करता है?

वीरेंद्र सहवाग ने भी उड़ाया मजाक

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी इस मुद्दे पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मजाक बनाया था। उन्होंने एक इवेंट के दौरान कहा कि जब वे टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान (Pakistan) दौरे पर थे तो पाकिस्तानी खिलाड़ी पूरी भारतीय टीम के लिए देगची भरकर बिरयानी लाए थे।

सहवाग के अनुसार बिरयानी इतनी अधिक थी कि पूरी टीम के खाने के बावजूद भी बच गयी थी और जब शोएब अख्तर देगची लेने आए तो उन्होंने कहा कि तुम इतना भी नहीं खा पाए, इतना तो मैं और मिस्बाह उल हक़ अकेले खा लेते।

बिरयानी, निहारी और हलीम से है खास लगाव

बताया जाता है कि शोएब और मिस्बाह को खासतौर पर हैदराबादी बिरयानी, लाहौरी निहारी और कराची की हलीम बेहद पसंद हैं। टीम होटल में जब भी बिरयानी बनती है, सबसे पहले यही दो खिलाड़ी नजर आते हैं। कई बार तो इनके लिए अलग देगची में बिरयानी बनवानी पड़ती है ताकि बाकी खिलाड़ियों को भी कुछ मिल सके।

यह भी पढ़ें : 26 साल की टीचर ने 16 साल के छात्र के साथ किया सेक्स, फिर अपने साथी कर्मी को भी…..

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...