This Indian Player Only Likes Pakistani Hotel Food
Pakistan

Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते यूँ तो आजादी के बाद से ही कभी अच्छे नहीं रहे। दोनों देश कई युद्ध लड़ चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। मगर हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। कश्मीर घूमने आए पर्यटकों को आतंकियों ने धर्म पूछ कर मार डाला। इसके बाद भारत ने ऑप्रेशन सिंदूर लांच किया और पाकिस्तान को सबक सिखाया गया।

इस घटना के बाद पूरे भारतवर्ष में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ नफरत और गहरी हो गयी है। मगर एक भारतीय खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसका पाकिस्तान प्रेम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।

सिर्फ Pakistani रेस्टोरेंट में खाता है यह यह भारतीय

Team India Test
Team India Test

एक भारतीय खिलाड़ी विदेश में केवल पाकिस्तानी रेस्टोरेंट में खाना पसंद करता है। दरअसल, 2024 में पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने पहुंचे भारतीय खिलाड़ियों के सामने भोजन बड़ी दिक्कत बनकर उभरा था। फ्रांस के शहर शेटराउ में आयोजित निशानेबाजी इवेंट के दौरान खिलाड़ियों को आयोजकों द्वारा प्रदान खाना पसंद नहीं आया। इसके चलते उन्हें बाहर रेस्त्रां ढूंढना पड़ा। यह बात खुद उस रेस्टोरेंट के मालिक ने बताई है।

यह भी पढ़ें : 26 साल की टीचर ने 16 साल के छात्र के साथ किया सेक्स, फिर अपने साथी कर्मी को भी…..

‘ताजमहल’ रेस्त्रां बना पहली पसंद

शेटराउ में स्थित पाकिस्तानी (Pakistan) मूल के आतिफ नोमान का ‘ताजमहल’ रेस्त्रां भारतीय खिलाड़ियों की पसंदीदा जगह बना। रेस्त्रां में मटर पनीर, दाल मखनी, पालक पनीर और सादा नान जैसे शुद्ध शाकाहारी व्यंजन भारतीय खिलाड़ियों को काफी पसंद आए। आतिफ ने बताया कि जब उन्होंने टीवी पर मनु भाकर को देखा, तो तुरंत पहचान गए कि वह उनकी रेस्त्रां में खाना खाने आई थीं।

फ्रांस में भारतीय खाने की बड़ी डिमांड

न सिर्फ ‘ताजमहल’ बल्कि बांग्लादेशी नाजिमुद्दीन द्वारा खोला गया रेस्त्रां और अफगान मूल के मोहम्मद हमजा द्वारा मैनेज किया जा रहा ‘बॉम्बे’ रेस्त्रां भी भारतीय खिलाड़ियों को काफी पसंद आया था। रेस्त्रां मालिकों ने बताया कि पहली बार इतने सारे भारतीय खिलाड़ी उनके यहां खाना खाने आए थे और सभी शुद्ध शाकाहारी खाना मांगते, और बदले में ओलंपिक पिन जैसे मोमेंटो भी भेंट किये थे।

यह भी पढ़ें : भाई बिज़नेस संभालते हैं, भतीजा बना क्रिकेटर, जानिए विराट कोहली के परिवार में कौन क्या करता है?

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...