Double Murder Case

Double Murder Case: दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया है। मंगलवार देर रात 42 वर्षीय महिला रुचिका और उसके 14 वर्षीय बेटे कृष की उनके घर में बेरहमी से हत्या (Double Murder Case) कर दी गई। बुधवार सुबह दोनों के शव खून से लथपथ मिले। इस दोहरे हत्याकांड ने ना सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि पूरे शहर में सनसनी फैला दी है।

दिल्ली में मां-बेटे की मौत ने फैलाई सनसनी

Double Murder Case

दरअसल पुलिस को घटना की जानकारी मंगलवार देर रात तब मिली, जब किसी ने बजी घर का दरवाजा नहीं खोला। रुचिका के पति कुलदीप ने भी रात में उन्हें कई बार कॉल किए लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। जिसके बाद पड़ौसियों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर दरवाजा तोड़ा गया और पुलिस को सूचना दी गई। जिसमें पाया गया कि घर के अलग-अलग जगह दोनों मां-बेटे के शव खून से लथपथ मिले थे।

नौकर ही निकला Double Murder Case में आरोपी

Double Murder Case

पुलिस ने डबल मर्डर केस (Double Murder Case) के मामले में घर के नौकर को गिरफ्तार किया है। जिसने हत्या की चौंकाने वाली वजह बताई है। आरोपी ने दोनों की गला रेतकर हत्या की है। रुचिका का शव बेडरूम में बेड के नीचे पड़ा मिला। जबकि हर्ष का शव बाथरूम में मिला। रुचिका के पति ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पहला शक नौकर पर हुआ क्योंकि वह मौके से फरार था। बहुत तलाशी के बाद नौकर मुकेश को गिरफ्तार कर लिया।

नौकर ने बताई इस Double Murder Case की वजह

Double Murder Case

मां-बेटे की हत्या (Double Murder Case) करने वाले नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की। नौकर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मालकिन ने उसे डांटा था इसलिए वह गुस्से में आ गया। इसी गुस्से में उसने मालकिन और उसके नाबालिग बेटे को धारदार हथियार से काट डाला। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। जाते समय उसने घर को बाहर से बंद कर दिया।

मृतिका रुचिका की थी दुकान तो बेटा था 10 वीं छात्र

Double Murder Case

पुलिस ने फोरेंसिक और सीसीटीवी फुटेज की मदद से नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। रुचिका और उसके बेटे की लाश (Double Murder Case) घर के अंदर मिली। रुचिका अपने पति के साथ लाजपत नगर मार्केट में गारमेंट की दुकान चलाती थी। उनका बेटा कृष 10वीं का छात्र था। मुख्य आरोपी 24 वर्षीत मुकेश अमर कॉलोनी में रहता है। वह गारमेंट की दुकान पर काम करता है।

यह भी पढ़ें : बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट ने OnlyFans जैसे प्लेटफॉर्म पर शुरू की कमाई, बोलीं – ‘ये मेरी चॉइस है…’