Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बीते कुछ दिनों से चर्चा का विषय बने हुए है। पिछले कई दिनों से वह अपने शानदार प्रदर्शन और कप्तानी के चलते सुर्खियों में बने हुए है। उन्होंने सफेद गेंद पर अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वनडे के साथ साथ रेड बॉल क्रिकेट में भी श्रेयस का बल्ला जमकर बोलता है। इसके बावजूद वह टेस्ट टीम से बाहर चल रहे है।
इन सब के बीच रणजी में खेली गई अय्यर की एक पारी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, जिसमें उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों को जमकर दिया था। और 233 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। तो आइए आपको बताते है अय्यर की इस पारी के बारे में विस्तार से….
रणजी में अय्यर Shreyas Iyer का तूफान

दरअसल हम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जिस पारी की बात आकर रहे हैज़ वो उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 में खेली थी। इस सीजन श्रेयस का बल्ला खूब बोला था। उन्होंने मुंबई और ओडिशा के बीच खेले गए एक मैच में तूफानी प्रदर्शन किया था। आपको बता दें, मुंबई की पहली पारी के दौरान अय्यर ने दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए दोहरा शतक जड़ा। श्रेयस ने 228 गेंदों का सामना करते हुए 233 रन बनाए। उनकी पारी में 24 चौके और 9 छक्के शामिल थे। इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ भी 142 रनों की शानदार पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6.. पृथ्वी शॉ का बल्ला बना गेंदबाजों का काल, 50 ओवर तक बरपाया कहर, ठोक दिया ऐतिहासिक दोहरा शतक
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई की टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। पिछेल साल नवंबर के महीने में मुंबई और उड़ीसा के ओडिशा के बीच हुए मुकाबले में ओडिशा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की तूफानी पारी के दम पर मजबूती मिली और पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 602 रन बनाए। जिसके बाद ओडिशा की टीम 285 रनों पर ही सिमट गई। ओडिशा की टीम ने फॉलो ऑन जारी रखा और दूसरी पारी में उनकी पूरी टीम 219 रनों पर ही सिमट गई। और मुंबई ने यह मैच 103 रन से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: पूरे खेल जगत में पसरा मातम! 28 साल के दिग्गज खिलाड़ी की कार एक्सीडेंट में हुई दर्दनाक मौत