England T20 Series

England T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज (England T20 Series) से ठीक पहले बोर्ड ने अपनी नई केंद्रीय अनुबंध सूची (Central Contract List) जारी कर दी है। इस बार कुल 48 खिलाड़ियों को अनुबंध (Contract) में जगह दी गई है। इसके अलावा 6 खिलाड़ियों को पार्ट-ईयर अनुबंध में शामिल किया गया है। इस नई सूची में कई युवा चेहरों को प्रमोशन मिला है, जिससे साफ है कि बोर्ड भविष्य की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता।

England T20 Series से पहले नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी

England T20 Series

दरअसल इंग्लैंड टी-20 सीरीज (England T20 Series) से पहले जिस बोर्ड ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है, वो BCCI नहीं बल्कि क्रिकेट आयरलैंड (Cricket Ireland) है। आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (England T20 Series) से पहले यह सूची जारी की है।

आयरलैंड ने इस बार कुल 48 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट सूची में जगह दी गई है, जिनमें 28 पुरुष और 20 महिला क्रिकेटर शामिल हैं। यह फैसला आगामी अंतरराष्ट्रीय सीजन के लिए रणनीतिक तैयारी और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर लिया गया है।

यह भी पढ़ें-फूफा से हुआ प्यार, तो पति का कर दिया काम तमाम! शादी के महज 45 दिन बाद दुल्हन ने बुलाए शूटर

हम्फ्रीज़ और सारा फोर्ब्स को मिला फुल-टाइम कॉन्ट्रैक्ट

कई युवा और उभरते चेहरों को इस बार अनुबंध सूची में प्रमोशन मिला है। विशेष रूप से मैथ्यू हम्फ्रीज़, जिन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था, उन्हें रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट से फुल-टाइम अनुबंध में प्रोन्नत किया गया है।

वहीं महिला क्रिकेट में सारा फोर्ब्स को ICC महिला विश्व कप 2025 क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन के चलते फुल-टाइम अनुबंध मिला है। उन्होंने बल्ले और फील्डिंग दोनों में टीम के लिए अहम योगदान दिया, जिससे चयनकर्ताओं का भरोसा उनके पक्ष में गया।

खिलाड़ियों के विकास के लिए नई सोच

हाई परफॉर्मेंस यूनिट के निदेशक ग्रेम वेस्ट के अनुसार, यह अनुबंध प्रणाली खिलाड़ियों को सिर्फ आर्थिक सुरक्षा ही नहीं, बल्कि विशेषज्ञ कोचिंग, फिटनेस और जीवनशैली से जुड़ी सेवाएं भी उपलब्ध कराती है।

इन खिलाड़ियों को लिस्ट में मिला स्थान

फुल-टाइम पुरुष खिलाड़ी:मार्क अडेयर, रॉस अडेयर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डिलैनी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज़, जोश लिटल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग

फुल-टाइम महिला और पार्ट-ईयर अनुबंध: अलाना डैलज़ेल, लॉरा डिलैनी, सारा फोर्ब्स, आर्लीन केली, गैबी लुईस, सोफी मैकमोहन, जेन मैग्वायर, कारा मरे, लिया पॉल, ऑर्ला प्रेंडरगैस्ट, फ्रेया सार्जेंट, स्टीफन डोहनी, फिऑन हैंड, गेविन होई, मैथ्यू फोस्टर, लियाम मैकार्थी, मॉर्गन टॉपिंग

यह भी पढ़ें-एजबेस्टन टेस्ट के बीच क्रिकेट फैंस के लिए आई बुरी खबर, रद्द हुआ टीम इंडिया का एक बड़ा विदेशी दौरा

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...