Ai-Help-In-Debt-Relief-For-Lady-Of-10-Lac

AI Help In Debt Relief : AI एक ऐसी तकनीक के रूप में उभरी है जो हर दिन अपने नए कारनामों से हमें हैरान कर देती है। अक्सर इससे जुड़े ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर एक महिला AI ने की है। अब उस महिला ने AI को ही अपना बेटा मान लिया है।

AI ने महिला का कर्जा (AI Help In Debt Relief) उतार दिया। सुनने में बड़ा अजीब लग रहा है, लेकिन अमेरिका की एक महिला के साथ ऐसा हुआ है। जब AI ने इस महिला का क्रेडिट कार्ड का भारी भरकम कर्ज (AI Help In Debt Relief) चुकाया।

AI की मदद से महिला ने उतारा लाखों का कर्जा

Ai Help In Debt Relief

दरअसल अमेरिका के डेलावेयर की 35 वर्षीय जेनिफर एलन की कहानी सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। बेटी के जन्म और मेडिकल इमरजेंसी के बाद 20 लाख रुपये के क्रेडिट कार्ड कर्ज में डूबी हुई थी। जेनिफर आलीशान जिंदगी नहीं जी रही थी। वह सिर्फ जरूरी खर्चे ही पूरे कर रही थी।

लेकिन खर्चों पर ध्यान ना देने की वजह से उसका कर्ज बढ़ता ही चलता गया था। इसके बाद उसने एआई और चैट जीपीटी की मदद ली और 30 दिनों में उसका आधा कर्जा(AI Help In Debt Relief)  उतर गया।

अमेरिकी महिला ने मानी AI की सलाह

Ai Help In Debt Relief

एक रिपोर्ट के मुताबिक 35 वर्षीय अमेरिकी महिला जेनिफर ChatGPT की मदद से अपने 20 लाख रुपये के क्रेडिट कार्ड का कर्ज चुका रही है। ChatGPT से सलाह लेती और उसके हिसाब से अपने खर्चों को नियंत्रित करती।

AI ने सबसे पहले उसे अपने पुराने बैंक अकाउंट और किसी भी निवेश को देखने की सलाह दी। इस प्रयास में उसे करीब 10,000 डॉलर यानि करीब 8.5 लाख रुपये का अनक्लेम्ड पैसा मिला।

कैसे जेनिफर की कर्जा उतारने में AI ने मदद की?

Ai Help In Debt Relief

इसके बाद ChatGPT ने उसे ‘पेंट्री-ओनली मील प्लान’ अपनाने को कहा। इसके साथ ही जेनिफर ने ChatGPT की हर सलाह को गंभीरता से मानना शुरू किया। AI द्वारा विकसित ChatGPT ने जेनिफर की आदतों में सुधार करके पैसे बचाने में भी मदद की।

इससे उनके महीने के खाने के खर्च में करीब 50,000 रुपये की बचत होने लगी। महीने भर चलने वाले इस चैलेंज के आखिर तक जेनिफर ने 12,078.93 डॉलर यानी करीब 10.3 लाख रुपये का कर्ज (AI Help In Debt Relief) चुका दिया।

जानिए क्या है चैट जीपीटी और AI?

Ai Help In Debt Relief

चैट GPT का फुल फॉर्म Chat Generative Pretrained Transformer है। इसे 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था। इसे Open AI द्वारा विकसित किया गया है। चैट GPT एक प्रकार का Chat Bot है जो किसी सवाल के पूछे जाने पर उसका आसान जवाब ढूंढ़ लेता है।

यह एक तरह का एक्सपर्ट होता है जिसकी कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतरीन होती हैं। लेकिन यह कोई इंसान नहीं होता बल्कि यह एक कंप्यूटर प्रोग्राम होता है। यह आपके सवालों के जवाब देने के लिए पहले से तैयार डेटा और जानकारी का इस्तेमाल करता है।

यह भी पढ़ें : ‘तीन दुश्मनों को एक साथ….’ ऑपरेशन सिंदूर पर उपसेना प्रमुख का बड़ा दावा – दुश्मन भी रह गए दंग