Darkness-Looms-Over-The-Industry-Again-A-Famous-Star-Dies-While-Battling-Cancer
The famous star died while battling cancer

Famous star: मशहूर टीवी स्टार हिना खान से लेकर दीपिका कक्कड़ तक सभी कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं। विभु राघव की भी कैंसर से जूझते हुए मौत हो गई. बॉलीवुड की कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से जहां लोग अभी भी बाहर नहीं आ पाए हैं, वहीं इस मशहूर अभिनेत्री ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया, जिससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक छा गया. तो चलिए आगे जानते हैं कि कौन है वो अभिनेता जिसकी मौत की खबर से हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक की

इस एक्टर की हुई मौत

हॉलीवुड अभिनेता जूलियन मैकमोहन का 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनकी पत्नी केली मैकमोहन ने एक बयान में उनकी मृत्यु की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद इस सप्ताह फेमस स्टार (Famous star) जूलियन का निधन हो गया.

वह अपने जीवन, अपने काम, अपने प्रशंसकों और सबसे बढ़कर अपने परिवार से प्यार करते थे. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस दुख की घड़ी में हमें निजता प्रदान करें और जूलियन से प्यार करने वाले सभी लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे जूलियन की तरह जीवन में खुश रहें।’

Also Read…बूढ़े पिता के लिए बेटी बनी हैवान! पति संग मिलकर कर डाला कत्ल, नहलाकर लाश को फेंका बाहर

कौन थे जूलियन मैकमोहन?

अभिनेता जूलियन मैकमोहन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री सर विलियम मैकमोहन के बेटे थे. फेमस स्टार (Famous star) ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, फिर उन्होंने टीवी की दुनिया में अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीत लिया. 2005 में मैकमोहन को फिल्म ‘फैंटास्टिक फोर’ से वैश्विक पहचान मिली. इसमें अभिनेता ने विक्टर वॉन डूम की भूमिका निभाई थी, जिसे डॉ. डूम के नाम से भी जाना जाता है।

मशहूर स्टार का करियर

जूलियन मैकमोहन की पहली फिल्म ‘वेट एंड वाइल्ड समर’ थी. इसके बाद उन्होंने ‘अनदर वर्ल्ड’, ‘चार्म्ड’, ‘एफबीआई: मोस्ट वांटेड’ और ‘फैंटास्टिक फोर’, ‘अनदर डे’, ‘प्रिजनर’, ‘फायर विद फायर’ जैसी बेहतरीन फिल्में कीं. इसके अलावा फेमस स्टार (Famous star) ने कई वेब सीरीज और सीरियल में भी अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते थे.

Also Read…एजबेस्टन टेस्ट के बीच गम में डूबी पूरी टीम, दिग्गज क्रिकेटर की मौत से सदमे में आए सभी खिलाड़ी