English-Batsmans-Shame-Team-Collapsed-3-Runs

English batsman:  इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ऐसी बल्लेबाजी की, जिसने क्रिकेटप्रेमियों को हैरान ही नहीं, हैरान-परेशान कर दिया। मैच में इंग्लिश बल्लेबाज (English batsman) इतनी जल्दी में थी की पूरी टीम मात्र 3 रनों पर सिमट गई खास बात यह है कि 10 बल्लेबाज़ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। गेंदबाज़ों के आगे English batsman ऐसे ढेर हुए मानो बल्ला उठाना ही भूल गए हों। सोशल मीडिया पर भी अंग्रेजों की जमकर थू-थू होने लगी।

10 English batsman खाता भी नहीं खोल पाए

English Batsman

दरअसल हम जिन इंग्लिश बल्लेबाजों (English batsman) की बात कर रहे हैं वो इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के नहीं विर्रल क्रिकेट क्लब (Wirral CC) के बल्लेबाज हैं और यह मैच शायर लीग थर्ड डिवीजन (Cheshire League Third Division) में खेला गया था।

इस टी20 मुकाबले में हैसलिंगटन (Haslington) की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 108 रन बनाए। यह स्कोर सामान्य लग रहा था, लेकिन गेंदबाज़ों को मालूम नहीं था कि वो इसे कितनी आसानी से बचा लेंगे।

“विर्रल क्रिकेट क्लब को 109 रनों का आसान लक्ष्य मिला, लेकिन आगे जो हुआ वह क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया। टीम की हालत ऐसी हुई कि मानो गेंदबाज़ों ने बल्ले को छूने तक का मौका न दिया हो। विकेट गिरते गए, और स्कोरबोर्ड पर रन की जगह ‘W’ की कतार लग गई।

यह भी पढ़ें-पंजाबी एक्ट्रेस के पिता पर हुआ जानलेवा हमला, बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर चलाई गोलियां

विर्रल की शर्मनाक बल्लेबाज़ी,एक के बाद एक खिलाड़ी ढेर

English Batsman
Hasslington Cricket Club Player Ben Istead

जवाबी पारी में विर्रल सीसी की टीम हैसलिंगटन की गेंदबाज़ी के सामने पूरी तरह बिखर गई। उनकी पहली 10 विकेट बिना खाता खोले गिर गईं — यानी 10 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए। गेंदबाज़ ईस्टेड ने 6 और ग्‍लेडहिल ने 4 विकेट लेकर विर्रल की कमर तोड़ दी।

पूरी टीम का स्कोर तब जाकर खुला जब नंबर 11 बल्लेबाज़ हॉब्सन ने एक रन लिया। इसके अलावा कुछ लेग बाय के रनों से टीम का कुल स्कोर 3 तक पहुंच पाया। यह स्कोर किसी भी टीम के लिए अत्यंत शर्मनाक माना जाएगा और लंबे समय तक चर्चा में रहेगा।

मज़ाक में बदली शर्मिंदगी, ट्विटर पर मांगी कोचिंग टिप्स

इस ऐतिहासिक फ्लॉप शो को विर्रल सीसी ने हास्य के अंदाज़ में लिया। टीम ने ट्विटर पर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटरों माइकल वॉन, एंड्रू फ्लिंटॉफ और डेविड लॉयड को टैग करते हुए कोचिंग टिप्स की गुहार लगाई और पोस्ट के साथ लिखा – “We Need It”.

यह भी पढ़ें-अंतिम 3 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को मिला मौका