Team India: टीम इंडिया (Team India) में वापसी करना जितना कठिन है, उतना ही धैर्य और निरंतर प्रदर्शन की माँग करता है। कुछ खिलाड़ी होते हैं जो मौका मिलने पर चमकते हैं, लेकिन एक बार बाहर होने के बाद उन्हें दोबारा नजरअंदाज कर दिया जाता है, करुण नायर इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं, अब ठीक ऐसी ही स्थिति का सामना तीन ऐसे दिग्गज कर रहे हैं, जिन्होंने भारत के लिए कई यादगार प्रदर्शन किए हैं, लेकिन लगता है कोच गौतम गंभीर ने इन्हें मौका न देने की कसम खाई है।
इन तीन दिग्गजों को है Team India में वापसी का इंतजार
हम जिन तीन दिग्गज खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वो हैं, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और युजवेंद्र चहल। शुरुआत करते हैं युजवेंद्र चहल से। चहल ने भारत के लिए आखिरी मैच 2023 में खेला था। इसके बाद से यह लेग स्पिनर टीम से बाहर हैं और लगातार वापसी की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने भारत के लिए 72 वनडे मैचों में 121 विकेट और 80 टी20 मैचों में 96 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट में डेब्यू का मौका अब तक नहीं मिला है। इसके बावजूद उन्हें हालिया सीरीज और टूर्नामेंट्स में मौका नहीं दिया गया, जिससे उनके फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ भी हैरान हैं।
यह भी पढ़ें-दीवारें, छत, फर्नीचर… सबकुछ सोने का! इंदौर के व्यक्ति ने बना दिया रियल लाइफ ‘स्वर्ण मंदिर’
टेस्ट विशेषज्ञ का करियर ठहराव में
अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 85 टेस्ट मैचों में 5077 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में भी उनके नाम 2962 रन दर्ज हैं। उनका आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ था।
उसके बाद से अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय टीम में वापसी का दरवाज़ा बंद दिख रहा है। कोच गंभीर के नेतृत्व में नई सोच के कारण उन्हें फिर से आजमाने की संभावना बेहद कम है।
चेतेश्वर पुजारा: धैर्य की मिसाल, लेकिन टीम में जगह नहीं
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) का स्तंभ माना जाता था। उन्होंने 103 टेस्ट में 7195 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक शामिल हैं। लेकिन उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल था।
हालांकि उन्होंने संन्यास नहीं लिया है, लेकिन वर्तमान टीम प्रबंधन की आक्रामक सोच में उनकी धीमी बल्लेबाजी शैली को जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में लगता है जैसे टीम अब ‘नई पीढ़ी’ के तेजतर्रार खिलाड़ियों के साथ ही आगे बढ़ना चाहती है।”
गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से चयन नीति में स्पष्ट बदलाव दिखा है। टीम में युवा और तेजतर्रार खिलाड़ियों को वरीयता मिल रही है। रहाणे, चहल और पुजारा चयन से बाहर हैं, सवाल उठता है-क्या ये तीनों करुण नायर जैसे भाग्यशाली होगें?
यह भी पढ़ें-सिर्फ 18+ के लिए! Ullu की ये बोल्ड वेब सीरीज, जिसमें हीरोइन ने दिए जबरदस्त पलंग तोड़ सीन