This-Batsman-Was-Considered-To-Be-The-Second-Form-Of-Virat-Kohli-But-He-Dashed-The-Hopes-Of-The-Fans

Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। आपको बता दें, किंग कोहली लंबे समय से रेड बॉल फॉर्मेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते आ रहे थे, लेकिन उनके संन्यास लेने के बाद यह स्थान खाली हो गया। इंग्लैंड दौरे पर किंग कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक खिलाड़ी को शामिल किया गया था।

ऐसा माना जा रहा था कि यह खिलाड़ी टीम इंडिया में कोहली की जगह पूरी कर सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, यह खिलाड़ी फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है और लगातार फ्लॉप हो रहा है। तो आइए आपको बताते है कौन है ये खिलाड़ी……

दूसरा Virat Kohli समझा जा रहा था यह खिलाड़ी

Virat Kohli
Virat Kohli

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज करुण नायर है। आपको बता दें, विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद नायर को उनका रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा था। इंग्लैंड दौरे पर नायर को टीम इंडिया में कोहली के रिप्लेसमेंट के रूप में ही शामिल किया गया था। लेकिन इस दौरान वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। आपको बता दें, डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में नायर का प्रदर्शन देख उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन अब उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे है।

यह भी पढ़ें: दीवारें, छत, फर्नीचर… सबकुछ सोने का! इंदौर के व्यक्ति ने बना दिया रियल लाइफ ‘स्वर्ण मंदिर’

फैंस की उम्मीदों पर फेर रहे पानी

दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) के रिटायरमेंट के बाद करुण नायर को टीम इंडिया में उनके रिलेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। आपको बता दें, नायर ने करीब आठ साल बाद इंग्लैंड दौरे से भारतीय टीम में वापसी की है। हालांकि इस दौरान वह अपना प्रभाव छोड़ पाने में नाकामयाब रहे। 33 वर्षीय इस खिलाड़ी का बल्ला इंग्लैड के सरजमी पर बिल्कुल खामोश है। नायर इस श्रृंखला में लगातार चौथी पारी में फ्लॉप साबित हुए है।

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वह महज 26 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले पहले टेस्ट मैच में भी करुण कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 20 रन ही निकले थे। दो मैचों की चार पारियों में करुण नायर महज 77 रन ही बना पाए है।

यह भी पढ़ें: 1000 रुपये किलो वाला चिकन बेच रहे हैं एमएस धोनी, जानिए क्रिकेटर से कैसे बने फार्मर किंग