Team India: इसी साल सितंबर के महीने में एशिया कप 2025 का आयोजन होना है। जिसके बाद साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते है, इस बार एशिया कप का आयोजन इसी फॉर्मेट में होना है। जिसके चलते बीसीसीआई की चयनसमिति खिलाड़ियों के सिलेक्शन में जुट गई है।
इन सब के बीच एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान का ऐलान हो गया है। तो आइए आपको बताते है कौन है वो खिलाड़ी जो इन दोनों मेगा इवेंट में भारतीय टीम की कमान संभालेगा……
एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए Team India के कप्तान का ऐलान

दरअसल भारतीय टीम (Team India) को आने वाले दिनों में दो बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। यह दोनों ही टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। जिसके लिए बीसीसीआई अभी से ही तैयारियों में जुट गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को कप्तानी से हटा कर किसी नए कप्तान को जिम्मेदारी देने का विचार कर रही है।
हालांकि बतौर कप्तान सूर्या के आंकड़े बेहद शानदार हैं। लेकिन कप्तानी मिलने के बाद उनकी बल्लेबाजी में गिरावट आई है। ऐसे में सिलेक्शन कमिटी उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंप सकते हैं।
इस खिलाड़ी के हाथों होगी Team India की कमान
आपको बता दें, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, कि एशिया कप 2025 और टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया (Team India) की कमान हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के हाथों हो सकती है। पांड्या का इस फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।
ऐसे में एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में वह टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिख सकते है। इसके अलावा पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित के डिप्टी की भूमिका निभाई थी, ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत में नहीं मिला मौका, तो अब अमेरिका टीम में शामिल हुए ये 2 खिलाड़ी, कभी थे टीम इंडिया के स्टार