2-Format-Star-Lead-India-After-England-Series

England Series : रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम इंडिया के नए कप्तान को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे नाम सबसे आगे माने जा रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ (England Series) आगे बढ़ी, यह स्पष्ट हो गया कि कप्तानी की तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है। खबरों की माने तो अब केवल दो फॉर्मेट खेलने वाला खिलाड़ी टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान होगा।

England Series के बाद दो फॉर्मेट खेलने वाला होगा कप्तान!

England Series

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) है। जडेजा पहले ही टी-20 प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं और अब वह ओडीआई और टेस्ट खेलते हैं।

जडेजा ने हाल ही में टेस्ट कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। England Series के तहत खेले गए एजबेस्टन टेस्ट के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी कप्तान बनने के बारे में सोचा था, तो जडेजा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “नहीं, अब वह समय चला गया है।”

हालांकि जडेजा ने यह बात मज़ाक में कही, लेकिन उनके चेहरे के हाव-भाव और लहज़े में गंभीरता साफ झलक रही थी। उन्होंने यह भी इशारा किया कि शायद अब टीम उन्हें सिर्फ एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में देखती है, न कि भविष्य के कप्तान के रूप में।

यह भी पढ़ें-एशिया कप 2025 के लिए तैयार हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सभी ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों को मिला मौका

अब कौन होगा अगला टेस्ट कप्तान?

इंग्लैंड सीरीज (England Series) के बाद अब कौन होगा अगला टेस्ट कप्तान? जडेजा के बयान के बाद अब यह चर्चा और कप्तानी की रेस अब और दिलचस्प हो गई है। गिल को मौका पहले ही मिल चुका है और अब देखना है टीम मैनेजमेंट किस खिलाड़ी पर दांव लगाएगा।

कप्तानी का बोझ या टीम के संतुलन की सोच?

टीम इंडिया इस वक्त ऐसे दौर में है जहां युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, लेकिन कप्तानी जैसे बड़े फैसलों में अनुभव को प्राथमिकता दी जाती है। जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी को कप्तानी से दूर रखने के पीछे शायद टीम के संतुलन की रणनीति हो सकती है।

जडेजा ने हालांकि कभी टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं कि है। उन्होंने आईपीएल में जरूर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी की थी, लेकिन उनका कप्तानी का अनुभव काफी खराब था और उन्होंने कप्तानी छोड़  दी थी, तो अभी गिल ही कप्तान बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें-तीसरे टेस्ट मैच से पहले हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, कई महीनों के बाद खेलेंगे ये फॉर्मेट