This Heroine Is Fond Of Eating Deer Meat, Then As She Became Old She Started Chanting Ram
This heroine is fond of eating deer meat, then as she became old she started chanting Ram

Heroine: 90 के दशक की यह अभिनेत्री सलमान खान के साथ काम करके बहुत मशहूर हुई थी. लेकिन यह मशहूर अभिनेत्री अपने करियर के चरम पर थी जब वह अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर विदेश चली गई. फिर 25 साल बाद वह भारत लौटी

इस बीच आइए जानें कि आखिर कौन है सलमान खान की ये हीरोइन (Heroine) जो हिरण का मांस खाने की शौकीन है और तमाम कर्म करने के बाद अब बुढ़ापे में राम का नाम जपने लगी है?

जानें कौन है ये एक्ट्रेस?

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रहीं ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान उनके संन्यास लेने की खबर ने सबका ध्यान खींचा था. ममता कुलकर्णी, जिन्हें अब महामंडलेश्वर ममतानंद गिरि के नाम से जाना जाता है, को किन्नर अखाड़े द्वारा महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई है. हालांकि काफी विवाद के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया था।

Also Read…हर घंटे 1 लाख की कमाई करते हैं भारतीय खिलाड़ी, दोहरे शतक पर मिलता है डबल बोनस

एक्ट्रेस ने खाया हिरण का मांस

Salman Khan With Mamta Kulkarni
Salman Khan With Mamta Kulkarni

ममता ने एक बार एक घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान उन्होंने बुफे में मांसाहारी खाना खाया था. आप की अदालत में इस घटना को याद करते हुए ममता ने बताया कि चार दिन के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान पूरी टीम रात में साथ में खाना खाती थी. उसमें केवल मांसाहारी भोजन था. उन्हें उस वक्त भोजन बहुत खराब लगा और मांस चबाने में बहुत परेशानी होती थी. जब ममता ने इसकी शिकायत की, तो मिस्टर बजाज ने बताया कि यह हिरण का मांस है. वह हैरान रह गई.

कुलकर्णी ने कहा, ‘एक आदमी चिकन खाता है, वह मटन खाता है, हिरण का मांस कौन खाता है?’ इस शूट के दौरान अमीषा पटेल भी मौजूद थीं, जिन्होंने इस दौरान हीरोइन (Heroine) पर कटाक्ष भी किया और यहीं से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई।

सलमान खान का हिरण मामला क्या है?

यह मामला 1998 का ​​है जब जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग चल रही थी। इस दौरान सलमान खान पर अपने को-स्टार सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, करिश्मा कपूर के साथ भवाद गांव की ओर शिकार करने जाने का आरोप लगा था. जहां 27-28 सितंबर 1998 की रात को घोडा फार्म हाउस में एक काले हिरण का शिकार किया गया था.

हालांकि सलमान खान का कहना है कि उन्होंने कभी काले हिरण का शिकार नहीं किया है। हाल ही में उनके पिता सलीम खान ने भी मीडिया से बातचीत में कहा था कि सलमान ने कभी कॉकरोच भी नहीं मारा है.

हालांकि सलीम खान के इस बयान से बिश्नोई समाज भड़क गया है। करणपुरी में बिश्नोई समाज के लोगों ने कहा कि सलीम खान झूठा है। सलमान खान ने काले हिरण को पकाकर खाया था।

Also Read…हर घंटे 1 लाख की कमाई करते हैं भारतीय खिलाड़ी, दोहरे शतक पर मिलता है डबल बोनस