Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टेस्ट टीम को लेकर कड़ा फैसला लेते हुए ऐसे तीन बड़े नामों को टीम से बाहर करने का फैसला कर लिया है। इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम है ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का, जो कभी टीम इंडिया के रेड बॉल भविष्य माने जा रहे थे। हार्दिक के अलावा दो और खिलाड़ी हैं, जिन्हें अब टेस्ट टीम में मौका नहीं मिलेगा।
हार्दिक का टेस्ट करियर ठप, सीमित फॉर्मेट तक ही सीमित
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब टेस्ट टीम की योजनाओं से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए कुल 11 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 532 रन बनाए और 17 विकेट भी चटकाए। उनका टेस्ट हाईस्कोर 108 रन रहा, जो 2017 में श्रीलंका के खिलाफ आया था।
लगातार चोटों और अपनी प्राथमिकता सीमित ओवरों की क्रिकेट में रखने के कारण हार्दिक ने लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना रखी है। चयनकर्ता अजीत अगरकर अब उन्हें रेड-बॉल क्रिकेट के लिए उपयुक्त नहीं मानते।
यह भी पढ़ें-लॉर्ड्स टेस्ट से पहले गुजरात टाइटंस के स्पिनर को आया इंग्लैंड से बुलावा, टीम में करेंगे सरप्राइज एंट्री
सूर्यकुमार को नहीं मिला दूसरा मौका, चहल का सपना अधूरा
सूर्यकुमार यादव का टेस्ट करियर अब तक सिर्फ एक मैच तक सीमित रहा है। उन्होंने फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट खेला था, जिसमें वह सिर्फ 8 रन बना सके थे। रेड बॉल क्रिकेट में निरंतर प्रदर्शन की कमी ने उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है।
वहीं, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। हालांकि उनके नाम 42 प्रथम श्रेणी मैचों में 121 विकेट हैं, लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में कभी स्थायी मौका नहीं मिला। अश्विन, जडेजा, कुलदीप के कारण चहल टेस्ट योजना में फिट नहीं बैठते।
Ajit Agarkar का फोकस फुल-टाइम रेड बॉल खिलाड़ियों पर
चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) स्पष्ट रुख है कि टेस्ट क्रिकेट में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जो लगातार रेड बॉल क्रिकेट खेलते हैं। चयन समिति फिटनेस, फॉर्म और फार्मेट स्पेशलाइज़ेशन को ध्यान में रखते हुए अब ऐसे खिलाड़ियों को प्राथमिकता दे रही है।
हालांकि बीसीसीआई या Ajit Agarkar की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों और चयनकर्ताओं की प्राथमिकताओं को देखते हुए यह स्पष्ट है कि हार्दिक, सूर्या और युजवेंद्र चहल फिलहाल टेस्ट योजनाओं का हिस्सा नहीं लगते।
यह निर्णय पूरी तरह खिलाड़ियों के फॉर्म, फिटनेस और प्रारूप की प्राथमिकता पर आधारित माना जा सकता है। आने वाले समय में अगर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन और दृष्टिकोण बदलता है, तो टेस्ट टीम के दरवाज़े उनके लिए फिर खुल सकते हैं।
यह भी पढ़ें-Shubman vs Stokes: अभी तक 2 टेस्ट मैच और 2 कप्तान, कौन निकला बेहतर इस सीरीज़ में?