Ind Vs Eng

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए भारतीय टेस्ट टीम में ऐसे खिलाड़ी की वापसी हुई, जिसका नाम सुनकर फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई। घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें सात साल बाद दोबारा मौका मिला। उम्मीद थी कि वह इस बार खुद को साबित करेंगे और अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराएंगे, लेकिन मैदान पर तस्वीर बिल्कुल उलटी नजर आई। प्रदर्शन फिलहाल उतना अच्छा नहीं है।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में वापसी, लेकिन चमक गायब

Ind Vs Eng

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि करुण नायर (Karun Nair)। भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में 7 साल बाद उनकी वापसी ने सबको खुश कर दिया था।

लेकिन सीरीज के शुरुआती दो मैचों में उनके बल्ले से ऐसा कुछ भी नहीं निकल पाया, जिससे उनके चयन को सही ठहराया जा सके। उनके खेल में ना तो आत्मविश्वास दिखा, ना ही बड़ी पारी खेलने का जज़्बा।

यह भी पढ़ें-किसी का साला फिल्म प्रोड्यूसर, तो कोई चला रहा है स्पोर्ट्स एंपायर, जानिए 3 भारतीय क्रिकेटर्स के साले आखिर करते क्या हैं?

दो मैच, चार पारियां… सिर्फ आंकड़े भर रह गए

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में नायर ने चार पारियां खेलीं और कुल मिलाकर सिर्फ 77 रन ही बना सके। पहली पारी में 0(4), दूसरी में 20(54), फिर तीसरे में 31(50) और चौथी में 26(46) रन बनाए। न तो बड़ी पारी दिखी, न ही कोई मैच पर प्रभाव छोड़ने वाला प्रदर्शन।

नायर ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर एक बार फिर टीम इंडिया का दरवाज़ा खटखटाया था। सिलेक्टर्स ने भी भरोसा जताया और उन्हें टीम में शामिल किया। लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर खुद को साबित करने का यह मौका वो पूरी तरह गंवा बैठे हैं।

करुण नायर की वापसी रही फीकी

करुण को आखिरकार सात साल बाद फिर से भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी पहनने का मौका मिला, लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं सके। उनके आंकड़े और प्रदर्शन इस समय उनके अनुभव और नाम के मुकाबले बेहद हल्के नजर आ रहे हैं।

अगर अगली पारियों में सुधार नहीं हुआ, तो यह वापसी उनके करियर की आखिरी हो सकती है। टीम में जगह पाने के लिए कई युवा बल्लेबाज़ तैयार खड़े हैं, जो लगातार घरेलू स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में चयनकर्ता अगली बार मौका देने से पहले कई बार सोच सकते हैं।

यह भी पढ़ें-अजीत अगरकर ने किया बड़ा फैसला, हार्दिक पांड्या समेत ये 3 खिलाड़ी अब नहीं दिखेंगे टेस्ट टीम में!

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...