Alia Bhatt : बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आलिया भट्ट के साथ लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ है। अब उनके प्रशंसक उस समय हैरान रह गए जब यह खबर आई। आलिया की ही पूर्व निजी सहायक वेदिका प्रकाश शेट्टी ने अभिनेत्री और उनके प्रोडक्शन हाउस ‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड’ से कथित तौर पर 75 लाख रुपये चुरा लिए।
इस पर पूर्व निजी सहायक वेदिका को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया गया है। आइए जानते हैं उनके बारे में।
आलिया की पूर्व निजी सहायक ने किया लाखों का फ्रॉड
बता दें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की पूर्व निजी सहायक वेदिका प्रकाश शेट्टी को जुहू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वेदिका ने अभिनेत्री के निजी खाते के साथ-साथ भट्ट प्रोडक्शन हाउस के खाते से भी भारी मात्रा में पैसे निकाले हैं।
उन पर भट्ट प्रोडक्शन हाउस ‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड’ और अभिनेत्री के खाते से धोखाधड़ी करके लाखों रुपये निकालने का आरोप है।
फर्जी बिल बनाकर आलिया से करवाए सिग्नेचर
हालाँकि, आलिया (Alia Bhatt) या उनकी टीम की ओर से अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जाँच में पता चला है कि वेदिका शेट्टी ने कथित तौर पर फ़र्ज़ी बिल तैयार किए थे। आलिया भट्ट से उन पर हस्ताक्षर करवाए और पैसे निकाल लिए। उसने आलिया को बताया कि ये खर्च उसकी यात्रा, मीटिंग और अन्य संबंधित व्यवस्थाओं के लिए थे।
जाँच में पाया गया कि वेदिका शेट्टी ने इन फर्जी बिलों को असली दिखाने के लिए पेशेवर तरीकों का इस्तेमाल किया था। भट्ट के हस्ताक्षर करने के बाद, रकम उसकी दोस्त के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती थी जो फिर वेदिका शेट्टी को पैसे वापस भेज देती थी।
आलिया की मां सोनी ने की थी पुलिस से शिकायत
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां सोनी राजदान द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी। तभी से पुलिस वेदिका को पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी कर रही थी। काफी समय से वेदिका शेट्टी फरार थी और अपना ठिकाना बदलती रही।
उसे पहले राजस्थान, फिर कर्नाटक, फिर पुणे और फिर बेंगलुरु में तलाश किया गया था। आखिरकार उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था।
यहां पढ़ें आलिया भट्ट की खबरें: ” https://hindnow.com/tag/alia-bhatt“
कौन हैं वेदिका प्रकाश शेट्टी?
यह भी पढ़ें : बेटे ने पिता को जन्मदिन पर दी पसंदीदा बाइक, नंबर प्लेट देख छलक पड़े आंसू, वायरल हुआ VIDEO