Cricket : क्रिकेट (Cricket) के मैदान से लेकर टीवी स्क्रीन और सियासत के गलियारों तक, एक ऐसा चेहरा जिसने हर मंच पर अपनी अलग पहचान बनाई है। बल्ले से चौके-छक्के जड़ने वाला यह खिलाड़ी कमेंट्री बॉक्स में अपनी मज़ेदार बातों से छा गया, तो राजनीति में भी जोरदार दस्तक दी। खेल से संन्यास लेने के बाद भी मैदान पर इसका जलवा कम नहीं हुआ- मैदान बदलते गए, लेकिन जोश और जज़्बा हमेशा कायम रहा।
Cricket के मैदान से लेकर राजनीति तक दिखता है जलवा
हम जिस व्यक्तित्व की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) हैं, जिन्होंने क्रिकेट के मैदान से लेकर टीवी स्क्रीन और सियासत के गलियारों तक अपना जलवा बिखेरा है।
सिद्धू ने 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और 1999 तक भारत के लिए खेले। उन्हें “शेर-ए-पंजाब (sher-e-punjab)” के नाम से भी जाना जाता है। सिद्धू ने 51 टेस्ट और 136 वनडे मैचों में क्रमशः 3202 और 4413 रन बनाए।
टेस्ट में 9 शतक और 15 अर्धशतक, जबकि वनडे में 6 शतक और 33 अर्धशतक उनके नाम हैं। क्रिकेट (Cricket) के मैदान में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली और फिर टीवी पर हास्य-व्यंग्य वाली टिप्पणियों से वह दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे।
यह भी पढ़ें-कौन हैं यूपी का लाल? Apple का बना नया COO, पैकेज सुनकर आप भी चौंकेंगे
कमेंट्री बॉक्स में भी रहा जलवा, बनी खास पहचान
1999 में क्रिकेट (Cricket) से संन्यास लेने के बाद सिद्धू ने कमेंट्री में कदम रखा और अपने अनोखे अंदाज़ से लोगों का दिल जीत लिया। उनकी ‘सिद्धूइज़्म’ शैली — जैसे “छा गए गुरु” और “वाह गुरु” — काफी मशहूर हुई।
ESPN-Star से हटाए जाने के बाद उन्होंने Ten Sports के साथ जुड़कर फिर कमेंट्री की। इसके अलावा कई भारतीय न्यूज़ चैनलों पर क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में भी सक्रिय रहे। साथ ही वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों में भी कमेंट्री करते हैं।
क्रिकेट से संबंधित सभी खबरें यहां पढ़ें: “https://hindnow.com/tag/cricket“
राजनीति की पिच पर भी जड़े चौके-छक्के
क्रिकेट और टीवी की दुनिया के बाद सिद्धू ने राजनीति में कदम रखा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर अमृतसर से सांसद चुने गए। बाद में उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष भी बने।
सिद्धू ने अपने जीवन में एक नया अध्याय जोड़ते हुए हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल ‘Navjot Sidhu Official’ लॉन्च किया। उन्होंने बताया कि इस चैनल के माध्यम से वे अपने जीवन के अनुभव और संघर्षों की कहानियों से लोगों की ज़िंदगी में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें-BCCI ने किया नज़रअंदाज, तो विदेशों में जाकर क्रिकेट खेल रहे हैं ये 3 क्रिकेटर्स