Cricket: क्रिकेट इतिहास में अजीबोगरीब घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं, लेकिन जो हाल इंग्लैंड में देखने मिला, शायद ही क्रिकेट इतिहास में कभी हुआ होगा। यहां बल्लेबाजों को जीरो में आउट होने का ऐसा चस्का लगा कि 10 खिलाड़ी बिना खाता खोले ही आउट हो गए। पूरी टीम में केवल 1 बल्लेबाज ही 1 रन बनाने में सफल हुआ। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
ऐसा रहा मुकाबला

इंग्लैंड में चेशायर लीग थर्ड डिवीजन टूर्नामेंट में हैसलिंगटन और विर्रल क्रिकेट क्लब (Wirral CC) के बीच खेले गए इस T20 मुकाबले में ऐसा स्कोरकार्ड सामने आया, जिसे देखकर दर्शक भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाए। मैच की शुरुआत में हैसलिंगटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए और विर्रल को 109 रनों का लक्ष्य दिया।
यह टारगेट बेहद सामान्य माना जा रहा था, लेकिन जो हुआ वो किसी बुरे सपने से कम नहीं था। विर्रल की बल्लेबाज़ी ऐसी बिखरी कि पहले 10 बल्लेबाज़ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। स्कोरकार्ड में लगातार ‘0’ की लाइन लग गई, जिससे लगा जैसे टीम स्कोर नहीं, बल्कि कोई बायनरी कोड दिखा रही हो।
यह भी पढ़ें : क्रिकेट से लिया संन्यास, लेकिन अब भी छाए हैं मैदान पर! टीवी से राजनीति तक दिखता है इस खिलाड़ी का जलवा
बिखर गई पूरी बल्लेबाजी
हैसलिंगटन के गेंदबाज़ों ने इस पूरी तबाही की स्क्रिप्ट लिखी। इस्टेड ने सबसे अधिक 6 विकेट झटके, वहीं ग्लेडहिल ने 4 विकेट लिए और विर्रल को महज 3 रन पर समेट दिया। टीम के केवल 11वें नंबर के बल्लेबाज हॉब्सन टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 1 रन बनाया, जबकि बाकी 2 रन लेग बाय के रूप में आए। इस तरह पूरी टीम का स्कोर 3 रन रहा।
क्रिकेट है संभावनाओं का खेल
इस मुकाबले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्रिकेट में कुछ भी संभव है। यहां तक कि एक टीम का स्कोरकार्ड ‘0-0-0-0-0-0-0-0-0-0-1’ भी बन सकता है।