Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट में एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है। टेस्ट और टी20 प्रारूप को अलविदा कह चुके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का अब वनडे प्रारूप से भी पत्ता साफ़ होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिटमैन के हाथों से टीम इंडिया की वनडे कप्तानी निकल चुकी है और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल अब एकदिवसीय प्रारूप में भी भारतीय खेमे की कमान संभालेंगे।
टीम इंडिया में बड़ा बदलाव

दरअसल, दिग्गज स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विक्रांत गुप्ता ने बताया है कि गिल अगली वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। भले ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान भारत को कई बड़ी सफलताएं दिलाई हैं, जिसमें 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल तक का सफर और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शामिल है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई उनके वनडे करियर को लेकर आगे की रणनीति बना चुकी है। विक्रांत गुप्ता के अनुसार मजबूत संकेत मिल रहे हैं कि उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेल लिया है।
रोहित शर्मा से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें
श्रेयस और राहुल हुए नजरअंदाज
इस फैसले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि कप्तानी की रेस में माने जा रहे श्रेयस अय्यर या केएल राहुल को दरकिनार करते हुए युवा शुभमन गिल पर भरोसा जताया गया है। गिल ने वनडे प्रारूप में निरंतर शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है। उनके शांत स्वभाव, नेतृत्व क्षमता और निरंतरता ने उन्हें इस बड़े रोल के लिए तैयार कर दिया है, जिसका उदाहरण इंग्लैंड में जारी टेस्ट सीरीज में भी देखने को मिला है।
भविष्य की तैयारी शुरू
अब सबकी निगाहें उस सीरीज पर टिकी हैं जहां शुभमन गिल पहली बार बतौर वनडे कप्तान मैदान पर उतरेंगे। यह फैसला भारतीय क्रिकेट में नई पीढ़ी के नेतृत्व की शुरुआत मानी जा रही है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के युग का अंत और गिल के युग की शुरुआत क्या टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा पाएगी? इसका जवाब आने वाले महीनों में मिलेगा, लेकिन इतना तय है कि टीम इंडिया में अब एक नया अध्याय शुरू होने वाला है।
यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6… रनों की सुनामी में बह गई बॉलिंग! ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी में ठोके 1107 रन, बना दिया इतिहास