World Cup 2027: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बीते एक साल में दो आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। आपको बता दें, टीम इंडिया ने पहले रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया जिसके बाद उन्होंने रोहित की ही कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है।
हालांकि, अब भारत की नजरें वनडे वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) पर टिकी हुई है। जिसके लिए बीसीसीआई ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम मजबूत बॉलिंग अटैक के साथ उतर सकती है। जिसमें एक साथ 9 गेंदबाजों को भारत की स्क्वाड में मौका मिल सकता है।
तेज गेंदबाजी को मिलेगी मदद

दरअसल वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) का आयोजन दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और ज़िम्बाब्वे में होने है। वहां की पिचें तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल होती हैं। ऐसे में बाउंस, सीम और स्विंग में मदद मिलती है। ऐसे में टीम इंडिया की स्क्वाड में तेज गेंदबाजों को ज्यादा तवज्जो दी जाएगी। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह जैसे से खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से बाहर हुए सालों बीत गए, अब नहीं मिलेगी वापसी! इस खिलाड़ी को कर देना चाहिए रिटायरमेंट का ऐलान
स्पिन विभाग में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) में स्पिन गेंदबाजों को भी अहम मौका मिलने की पूरी उम्मीद है, भले ही टूर्नामेंट अफ्रीकी देशों (दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, जिम्बाब्वे) में हो जहां पेसर्स को ज्यादा मदद मिलती है। लेकिन स्पिनर्स खासतौर पर मिडिल ओवर्स में रन रोकने और विकेट निकालने के लिए बेहद जरूरी होते हैं। कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई जैसे स्पिनर विरोधी टीम को ब्रेक करने में अहम भूमिका निभाते है।
स्पिन ऑलराउंडर का डबल रोल
जिम्बाब्वे और नामीबिया की पिचें अपेक्षाकृत धीमी और सूखी होती हैं, जो स्पिनर्स के लिए मददगार बनती हैं। इसके अलावा रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी न सिर्फ गेंदबाजी कर सकते हैं बल्कि नीचे बल्लेबाजी भी मजबूत करते हैं।इससे टीम को गहराई और बैलेंस मिलता है।
इन 9 गेंदबाजों को मिलेगा मौका
वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) में टीम इंडिया में मजबूत बॉलिंग अटैक के साथ उतरना चाहेगी, जिसमें हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, और मुकेश कुमार जैसे धाकड़ गेंदबाजों को मौका मिलने की संभावना है।
World Cup 2027 के लिए टीम इंडिया की 17 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, अक्सर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है की वनडे वर्ल्ड कप 2027 में टीम इंडिया की स्क्वाड ऐसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6..’, पृथ्वी शॉ का बल्लेबाज़ी में विस्फोट! 22 गेंदों में ठोक डाला शतक, गेंदबाज हुए बेहाल