Makeover: आजकल लोग खूबसूरत बनने के लिए इतने पागल हैं कि कुछ कहा नहीं जा सकता. प्राकृतिक सुंदरता का जमाना अब चला गया है, लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं. मेकअप किसी इंसान को क्या-क्या बना सकता ये तो आप अक्सर पर्दे पर देखते ही हैं. लेकिन कभी-कभी रचनात्मकता ऐसी राह पकड़ लेती है कि आप करना कुछ चाहते हैं, लेकिन होता कुछ और है. आज हम आपको ऐसी ही हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ऐसा मेकओवर (Makeover) हुआ कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया?
इस एक्ट्रेस का बिगड़ा शक्ल

ऐसा ही कुछ टीवी एक्ट्रेस हेली शाह के साथ भी हुआ लगता है. उनकी हालत ऐसी हो गई है कि उनकी तुलना फिल्म ‘परी’ में अनुष्का शर्मा के लुक से की जा रही है. अब अगर आप सोच रहे हैं कि उन्हें सच में भूतिया रोल मिला है, तो बता दें कि ऐसा कुछ नहीं था. उनका किरदार एक गरीब लड़की का था. लेकिन चेहरे पर गरीबी दिखाने की कोशिश में उन्होंने इतना मेकअप कर लिया कि उनका लुक ही बदल गया. आप खुद देख सकते हैं कि वो गरीब कम और डरावनी ज़्यादा लग रही हैं. इस मेकओवर (Makeover) ने उनका पूरा चेहरा बिगाड़ दिया.
Also Read...T20 में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, गेंदबाज ने सिर्फ 5 गेंद में झटके 5 विकेट, बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मेकअप करना पड़ा भारी
सेलेब्स का मेकअप इस तरह से किया जाता है कि कैमरे के सामने उनका लुक परफेक्ट लगे. हालाँकि, इसके लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है, जैसे फ्लैश के सामने लुक कैसा लगेगा, कम रोशनी में मेकअप कैसा लगेगा, वगैरह। भूमि पेडनेकर को हाल ही में फिल्म ‘सांड की आंख’ की शूटिंग के दौरान प्रोस्थेटिक्स के कारण चेहरे पर गंभीर छाले पड़ गए थे. भूमि को अपने किरदार के लिए हर दिन 3 घंटे मेकअप करना पड़ता था और उत्तर प्रदेश की चिलचिलाती गर्मी में 8 घंटे से ज़्यादा शूटिंग करनी पड़ती थी। गर्मी-धूल और फूल मेकओवर (Makeover) ने शूटिंग करते हुए भूमि की त्वचा जलने लगी थी.
बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें
चेहरे को सुधारना हुआ मुश्किल

बॉलीवुड अभिनेत्रियों के खूबसूरत दिखने के पीछे का राज यह है कि वे अपनी सुंदरता के रखरखाव पर बहुत पैसा खर्च करती हैं. अभिनेत्रियाँ किसी भी इवेंट से पहले मेकओवर (Makeover) करने में कई घंटे लगाती हैं. लेकिन कई बार इतनी मेहनत के बाद भी मेकअप उनकी खूबसूरती बिगाड़ देता है. कैमरे में एक मेकअप मिस्टेक इस तरह हाईलाइट हुई कि सबका ध्यान उसी पर चला गया. दीपिका के फीचर्स को हाईलाइट करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा हाइलाइटर का इस्तेमाल किया गया था.
Also Read...कौन हैं Radhika Yadav Tennis Player? जिसे पिता ने ही उतार दिया मौत के घाट, वजह सुनकर रह जाएंगे हैरान