New-Captain-And-Vice-Captain-Announced-For-The-Test-Match-Bcci-Handed-Over-The-Command-To-These-2-Carefree-Players

BCCI: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, जिसका तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। इसी बीच टीम इंडिया से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जहां बीसीसीआई (BCCI) ने भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का नाम ऐलान कर दिया है। ऐसे में आइए आपको बताते है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने किन दो खिलाड़ियों को जिम्मेदारी दी है।

भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का हुए ऐलान

Bcci
Bcci

दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने जिस टीम के कप्तान और उपकप्तान की घोषणा की है, वो भारतीय महिला टीम की है। आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की महिला चयन समिति ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए की महिला टीम की घोषणा कर दी है।

इस मल्टीफार्मेट दौरे का आगाज 07 अगस्त से होने जा रहा है, जो 24 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस दौरे में 3 टी20, और इतने ही वनडे मैच खेले जाएंगे, साथ ही एक चार दिवसीय मुकाबला भी खेला जाएगा। जिसके लिए भारत ए के कप्तान और उपकप्तान के नामों का ऐलान कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव ने इस फॉर्मेट से किया संन्यास का फैसला

BCCI ने इन दो खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी

दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जिस टीम का ऐलान किया है, उसके लिए उन्होंने दो अलग स्क्वाड चुने है। जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी राधा यादव को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तानी की भूमिका में मिन्नू मणि नजर आएंगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए की स्क्वाड में सीनियर खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को शामिल किया गया है।

शेफाली के अलावा सजाना सजीवन, उमा क्षेत्री, श्रेयांका पाटिल, राघवी बिष्ट और टी साधू को भी भारत की स्क्वाड में शामिल किया गया है। हालांकि श्रेयांका के खेलने में अभी संशय बना हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ए स्क्वाड

टी20 स्क्वाड: राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजाना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयांका पाटिल, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वी.जे., शबनम शकील, सायमा ठाकर, टी साधू

वनडे स्क्वाड: राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा, तनूजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वी. जे, शबनम शकील, साइमा ठाकर, टी साधू

यह भी पढ़ें: केन विलियमसन ने बताए क्रिकेट के फैब फोर नाम, लेकिन रोहित-कोहली का नहीं लिया नाम

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...