These 2 Indian Cricketers Are Not Ready To Retire Even At The Age Of 37
These 2 Indian cricketers are not ready to retire even at the age of 37

Indian cricketers : भारतीय क्रिकेट में जब भी उम्र 35 के पार पहुंचती है, तो रिटायरमेंट की चर्चा अपने आप शुरू हो जाती है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो इस उम्र के बाद भी मैदान पर उसी जुनून और ऊर्जा के साथ डटे रहते हैं जैसे किसी युवा खिलाड़ी की पहली सीरीज़ हो।

ऐसे ही दो भारतीय क्रिकेटर (Indian cricketers) हैं, जो 37 की उम्र पार कर चुके हैं, लेकिन रिटायरमेंट का नाम सुनते ही या तो मुस्कुरा देते हैं या सवाल टाल जाते हैं।

37 पार कर चुके हैं ये 2 Indian cricketers

 2 Indian Cricketers

हम जिन दो भारतीय क्रिकेटरों (Indian cricketers) की बात कर रहे हैं वे हैं अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)। ये दोनों ही खिलाड़ी 37 की उम्र पार कर चुके हैं, फिर भी संन्यास से कोसों दूर हैं।

अजिंक्य रहाणे, जिन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे से अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया था, अब 37 की उम्र पार कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए 85 मैचों में 5077 रन बनाए हैं, जिनमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।

रहाणे का करियर कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा, लेकिन हर बार उन्होंने वापसी कर यह साबित किया कि अनुभव और संयम मैदान पर कितना अहम होता है। वे वनडे में भी 2962 रन और टी20 में 375 रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें-फ्री फायर से शुरू हुई चैटिंग, फिर 25 साल की युवती भगा ले गई 14 साल का लड़का, सामने आया चौंकाने वाला मामला

पुजारा की तकनीक आज भी युवा खिलाड़ियों के लिए मिसाल

चेतेश्वर पुजारा भी 37 की उम्र पार कर चुके हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका योगदान अभी भी अनमोल माना जाता है। उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं और 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज हैं।

वनडे करियर (ODI) में भले ही उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन लाल गेंद (Red Ball Cricket) के क्रिकेट में पुजारा की तकनीकी मजबूती उन्हें टीम इंडिया (Team India) के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में शामिल करती है।

रिटायरमेंट का नाम सुनते ही चौंक जाते हैं

इन दोनों Indian cricketers की उम्र भले ही संन्यास के करीब हो, लेकिन इनका जोश-जज़्बा आज भी किसी युवा खिलाड़ी से कम नहीं है। जब भी इनसे रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा जाता है, तो या तो वो मुस्कुरा देते हैं या फिर टाल देते हैं।

ये दोनों मानते हैं कि जब तक फिटनेस और फॉर्म साथ है, तब तक मैदान से दूरी की कोई वजह नहीं बनती। रहाणे और पुजारा ने कई अहम मौकों पर भारत को मुश्किलों से निकाला है। ऐसे में उम्र के बावजूद इनका रिटायरमेंट की ओर झुकना अभी नज़र नहीं आता।

ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज हो या इंग्लैंड में चुनौतीपूर्ण पिचें, ये दोनों Indian cricketers ने हमेशा जिम्मेदारी से बल्लेबाज़ी की है। भले ही अब युवा खिलाड़ियों की नई पीढ़ी उभर रही हो, लेकिन यह जोड़ी अभी भी टीम के लिए मेंटर की भूमिका निभा रही है।

यह भी पढ़ें-गायत्री मंत्र सुनती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, बहन पर लगा डबल मर्डर केस, रणबीर के साथ कर चुकी है काम

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...