Rishabh Pant : इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की शृंखला खेली जा रही है। पहले 2 मैचों के बाद शृंखला 1-1 की बराबरी पर रुकी हुई है, वहीं लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा मुकाबला निर्णायक मोड़ पर पहुँच चुका है। जहां भारतीय टीम को जीत के लिए 135 रन की जरूरत है, जबकि इंग्लैंड को 6 विकेट की।
इस मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में मैच विनर खिलाड़ी की एंट्री होगी।
Rishabh Pant नहीं खेलेंगे मैनचेस्टर टेस्ट

टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान डाइव लगाने की वजह से बाएं हाथ के इंडेक्स फिंगर में चोट लग गई। जिसके बाद वह विकेटकीपिंग के लिए भी नहीं आए।
जिसके बाद से यह कहा जा रहा है कि 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में बाहर हो सकते है। हालांकि टीम प्रबंधन की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आई है।
इस खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया में एंट्री
23 जुलाई से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जाने वाले शृंखला के चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है, इस स्थिति में यह कहा जा रहा है कि उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है। ऋषभ पंत के चोट के चलते युवा खिलाड़ी लॉर्ड्स में खेले जा रहे मैच में विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछे से 3 कैच भी लपके।
शानदार रहा टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल होने के बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल (Dhruv Jurel) की टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में एंट्री लगभग तय मानी जा रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें ध्रुव जूरेल ने अब तक 4 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है, इस दौरान 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 40.40 की औसत से 202 रन बनाए हैं। 2024 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेली गई टेस्ट शृंखला के चौथे मैच में 90 रनों की शानदार पारी खेल भारतीय टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें : सिर्फ 29 गेंदों में तूफानी शतक! टीम ने 12 ओवर में बनाए 200 रन, लेकिन फिर हो गया बुरा हाल