Vettuvam: तमिल फिल्म वेट्टुवम (Vettuvam) की शूटिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसे में अनुभवी स्टंटमैन की मौत हो गई। यह हादसा 13 जुलाई 2025 को तमिलनाडु के नागपट्टिनम ज़िले के विलुनथमावडी गांव में फिल्म के एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान हुआ।
इस हादसे के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल हैं। आइए आपको इस हादसे के बारे में बताते है विस्तार से……
शूटिंग के दौरान स्टंटमैन की हुई मौत

आपको बता दें, तमिल फिल्म वेट्टुवम (Vettuvam) के एक हाई-वोल्टेज कार स्टंट की शूटिंग की जा रही थी, जिसमें एस मोहनराज को एक SUV को तेज़ रफ्तार में रैम्प पर दौड़ाकर हवा में उछालना था। स्टंट करते समय कार अपना संतुलन खो बैठी और ज़ोरदार तरीके से ज़मीन पर गिरी। इस टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना स्थल में मौजूद लोगों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद एस मोहनराज को बेहोशी की हालत में पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, लेकिन हादसे की भयावहता ने इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया।
यह भी पढ़ें: क्रिएटर्स हो जाएं सावधान!,15 जुलाई से YouTube वीडियो से नहीं होगी कमाई, जानें क्या है नए नियम
कौन थे SM Raju?
फिल्म की शूटिंग के दौरान दर्दनाक हादसा: स्टंटमैन एसएम राजू की हाई-रिस्क कार स्टंट में मौत, वीडियो हुआ वायरल
तमिलनाडु :- फिल्मी दुनिया के मशहूर स्टंट मास्टर एसएम राजू का निधन एक खतरनाक स्टंट के दौरान हो गया। यह हादसा तमिलनाडु में निर्देशक पा. रणजीत और अभिनेता आर्य की आगामी फिल्म… pic.twitter.com/9teUs9dNv6
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 14, 2025
एस एम राजू जिन्हें एस. मोहनराज के नाम से भी जाना जा था। साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के एक अनुभवी स्टंट आर्टिस्ट थे। वे दशकों से तमिल फिल्मों में एक्शन दृश्यों के लिए जाने जाते रहे हैं। उन्हें उनकी सटीकता और बहादुरी के लिए बहुत सराहा जाता था। लेकिन एक फिल्म (Vettuvam) की शूटिंग के दौरान उनकी मौत हो गई है
फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
हादसे के बाद फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई। अभिनेता विशाल ने एस मोहनराज को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर भावुक संदेश साझा किया उन्होंने कहा कि, “Raju जैसे अनुभवी और ईमानदार स्टंट कलाकार का इस तरह चले जाना दिल तोड़ने वाला है। मैं उनके परिवार की हर ज़रूरत में साथ रहूंगा।”
सुरक्षा इंतजाम पर उठ रहे सवाल
यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है। पिछले कुछ वर्षों में ‘Indian 2’, ‘Sardar 2’ जैसी फिल्मों के सेट पर भी जानलेवा हादसे हो चुके हैं। इन घटनाओं ने बार-बार एक ही सवाल उठाया है — क्या फिल्म सेट्स पर पर्याप्त सुरक्षा इंतज़ाम हैं?
फिल्म यूनियनों और कलाकार संगठनों ने लंबे समय से स्टंट कलाकारों के लिए बेहतर सुरक्षा, हेल्थ इंश्योरेंस और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम की मांग की है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर बहुत कम बदलाव दिखते हैं।
यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग छोड़ी, यूट्यूब पकड़ा…करोड़ों में खेल रहे हैं आशीष चंचलानी, अब एली अवराम को कर रहे डेट?