Rakheem Cornwall: क्रिकेट के इतिहास में ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज़ कम ही हुए हैं, जो अकेले दम पर पूरे मैच की दिशा बदल दें। लेकिन वेस्टइंडीज का एक ऐसा ही तूफानी बल्लेबाज़ इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।
जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में गगनचुंबी छक्कों की बरसात कर एक धमाकेदार डबल सेंचुरी जड़ दी है। तो आइए आपको बताते है कौन है ये बल्लेबाज…..
220 किलो के इस बल्लेबाज ने जड़ी डबल सेंचुरी

दरअदल हम वेस्टइंडीज के जिस बल्लेबाज की बात कर रहे है, वो वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल (Rakheem Cornwall) हैं। कॉर्नवाल ने इस बार उन्होंने अपने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि क्रिकेट जगत दंग रह गया। 220 किलो वजन और 6 फीट 6 इंच की लंबाई वाले कॉर्नवाल ने टी20 क्रिकेट में वो कारनामा कर दिखाया जो अब तक बहुत ही कम बल्लेबाज़ कर पाए हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में डबल सेंचुरी जड़ दी थी।
यह भी पढ़ें: 6 पारियां, सिर्फ फेलियर्स! 14, 40, 26, 31, 20 और 0 रन… इस भारतीय बल्लेबाज़ ने लिया फ्लॉप का टैग
77 गेंदों में जड़ डाले 205 रन
साल 2022 में एक लोकल टी20 मुकाबले में खेलते हुए कॉर्नवाल (Rakheem Cornwall) ने मात्र 77 गेंदों में 205 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 22 छक्के और 17 चौके शामिल थे, जिससे उनका स्ट्राइक रेट 266 से भी ज्यादा रहा। मैदान पर जैसे ही उन्होंने बल्ला उठाया, गेंदें स्टेडियम के बाहर उड़ने लगीं। यह पारी क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी रोमांचक शो से कम नहीं थी।
फिटनेस को लेकर उठे सवाल
कॉर्नवाल (Rakheem Cornwall) की बल्लेबाज़ी का अंदाज़ बेहद आक्रामक रहा, और उन्होंने हर ओवर में गेंदबाज़ों पर कहर बरपाया। टी20 जैसे तेज़-तर्रार फॉर्मेट में इस तरह की लंबी पारी खेलना बेहद दुर्लभ है, खासकर ऐसे खिलाड़ी के लिए जिनकी फिटनेस को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते रहे हैं।
कॉर्नवाल का वजन भले ही 220 किलो हो, लेकिन उनकी ताकत और टाइमिंग उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक हिटर में से एक बनाती है। उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि फिटनेस का मतलब सिर्फ पतला होना नहीं होता – असली फिटनेस मैदान पर परफॉर्म करने में है।
आईपीएल में वापसी की उम्मीद
इस विस्फोटक पारी के बाद फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स उम्मीद कर रहे थे कि कॉर्नवाल (Rakheem Cornwall) जल्द ही फिर से आईपीएल या किसी और बड़ी टी20 लीग में खेलने का मौका मिलेगा। उनकी ये पारी कई फ्रेंचाइज़ी के लिए संकेत थी कि वह मैच विनर साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: खेल जगत में आई शोक की लहर, दिग्गज खिलाड़ी का अचानक हुआ निधन