Team : मैच की शुरुआत से ही गेंदबाज़ों ने ऐसी कहर बरपाई कि बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक ही नहीं सके। हर ओवर के साथ एक नई विकेट गिरती गई और रन बोर्ड पर आते उससे पहले ही खिलाड़ी पवेलियन लौटते रहे। स्कोरकार्ड पर W,W,W की कतारें देखकर लगा जैसे टीम (Team) रन बनाने नहीं, आउट होने आई हो। पूरी Team सिर्फ 35 रन बनाकर सिमट गई, जो क्रिकेट इतिहास के सबसे शर्मनाक स्कोरों में से एक बन गया।
केवल 35 रनों पर ढेर हुई पूरी Team
दरअसल हम जिस टीम (Team) की बात कर रहे हैं वो इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम है। यह मैच इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के महिला टीमों के बीच मेलबर्न में 21-24 फरवरी 1958 को खेला गया था। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम पूरी तरह से नाकाम रही और केवल 35 रनों पर सिमट गई।
इंग्लैंड की ओर से कप्तान मेरी डग्गन ने सर्वाधिक 12 रन बनाए। इंग्लैंड की चार बल्लेबाज खाता नहीं खोल सकीं और 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकीं। टीम की पूरी पारी सिर्फ 23.2 ओवर में सिमट गई, जिसमें हर ओवर में गिरता विकेट दबाव को और बढ़ाता गया।
यह भी पढ़ें-VIDEO: स्कूल बस ने मारी टक्कर, फिर क्या था… कावड़ियों ने लाठियों से कर दिया हमला
जब ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए सिर्फ 38 रन
इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 35 रन पर समेटने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में केवल 38 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेट्टी विल्सन ने सबसे ज्यादा 12 रन बनाकर पारी को थोड़ा सहारा दिया।
हालांकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने शानदार वापसी की और 9 विकेट पर 202 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। बेट्टी विल्सन ने इस बार शानदार शतक लगाकर 100 रन की पारी खेली और मैच का रुख बदल दिया।
इंग्लैंड दूसरी पारी में भी जूझता रहा, मैच रहा ड्रॉ
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम दूसरी पारी में भी लड़खड़ाती नजर आई। टीम 8 विकेट पर केवल 76 रन ही बना सकी और जीत की उम्मीदें खत्म हो गईं। मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन दोनों टीमों की पहली पारियों के स्कोर आज भी रिकॉर्ड बुक में दर्ज हैं।
यह मैच भले ही परिणाम के लिहाज़ से बराबरी पर छूटा, लेकिन बल्लेबाज़ों की असफलता और गेंदबाज़ों के दबदबे ने इसे ऐतिहासिक बना दिया। कई ओवर ऐसे रहे जहाँ विकेट गिरने का सिलसिला थमता ही नहीं था।
यह भी पढ़ें-अब इंडिया में भी दौड़ेगी Tesla! मुंबई के BKC में खुला पहला लग्ज़री शोरूम