Rcb-Will-Retain-These-5-Players-In-Ipl-2026

IPL 2026: आईपीएल 2026 (IPL 2026) को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। इस बार टीम ने अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन संतुलन बनाए रखने की कोशिश की है। लंबे समय से टीम का हिस्सा रहे कुछ बड़े नाम इस सूची में बरकरार हैं। वहीं कुछ चौंकाने वाले फैसलों ने फैंस को हैरान किया। जानिए वो 5 खिलाड़ी जिन्हें RCB ने IPL 2026 के लिए रिटेन करने का फैसला किया है।

1.विराट कोहली

 Ipl 2026

RCB के दिल और आत्मा विराट कोहली ने 2025 सीजन में जबरदस्त बल्लेबाज़ी की और 657 रन बनाए। 15 मैचों में 54.75 की औसत और 8 अर्धशतक के साथ वह ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर रहे।

कोहली की निरंतरता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह IPL के 8 अलग-अलग सीजन में 500+ रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। कोहली की लीडरशिप और अनुभव RCB के खिताबी सफर में निर्णायक रहा। ऐसे में IPL 2026 के लिए उनका रिटेन होना तय था।

2. रजत पाटीदार

RCB के नए कप्तान रजत पाटीदार ने न केवल बल्ले से योगदान दिया बल्कि पहली बार टीम को खिताब भी दिलवाया। उन्होंने 15 मैचों में 312 रन बनाए और दो अर्धशतक जमाए। उनकी नेतृत्व क्षमता और स्थिरता को देखते हुए RCB ने उन्हें IPL 2026 के लिए रिटेन करने में देर नहीं की।

3. जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड ने IPL 2025 में अपनी रफ्तार और सटीकता से विरोधियों के होश उड़ाए। 12 मैचों में उन्होंने 17.54 की औसत से 22 विकेट चटकाए और सीज़न के संयुक्त रूप से तीसरे सबसे सफल गेंदबाज़ बने।

उनकी गेंदबाज़ी में शुरुआती झटकों से लेकर डेथ ओवर्स तक धार बनी रही। ऐसे प्रदर्शन के बाद उनका रिटेन होना एकदम स्वाभाविक था। वह RCB के गेंदबाज़ी आक्रमण की रीढ़ की हड्डी बन चुके हैं, जिन पर टीम हर परिस्थिति में भरोसा कर सकती है।

यह भी पढ़ें-टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली का बड़ा फैसला, अब इस लीग में खेलेंगे क्रिकेट

4. टिम डेविड

RCB के लिए पहली बार खेले ऑस्ट्रेलियाई फिनिशर टिम डेविड ने कम गेंदों में ज्यादा असर डालने का काम किया। उन्होंने 12 मैचों में 185.15 की स्ट्राइक रेट और 62.33 की औसत से 187 रन बनाए और टीम के लिए अंत के ओवरों में मैच फिनिश करने की भूमिका बखूबी निभाई।

5.क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या ने इस सीजन ऑलराउंड योगदान दिया। 15 मैचों में उन्होंने 17 विकेट चटकाए और बल्ले से भी 109 रन जोड़े, जिसमें 73* की एक मैच जिताऊ पारी शामिल रही। 8.23 की इकॉनमी और कई अहम ब्रेकथ्रू उनके प्रदर्शन को और भी खास बनाते हैं।

IPL 2026 के लिए RCB से रिटेन खिलाड़ी की पुष्टि नहीं

हालांकि RCB की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी रिटेन खिलाड़ी की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और विशेषज्ञों के अनुमान के आधार पर इन पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया जाना लगभग तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें-RCB के मालिक का ऐलान, तंग होकर बेचना चाहते हैं फ्रेंचाइजी, कीमत सुनकर चकरा जाएगा आपका दिमाग!

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...