These-2-Players-Have-Made-Cricket-An-Atm
these-2-players-have-made-cricket-an-atm

Cricket : क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर बल्ला भले ही कम घूम रहा हो, लेकिन इन दो दिग्गजों की जेब में हर महीने करोड़ों की बारिश हो रही है। टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना लेने के बावजूद बीसीसीआई का सबसे ऊंचा कॉन्ट्रैक्ट इन पर बरकरार है-और यही वजह है कि ये खिलाड़ी क्रिकेट को अपनी पर्सनल ATM मशीन की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।

मैच भले कम खेलें, लेकिन ब्रांड वैल्यू और पुराने रिकॉर्ड्स के दम पर कमाई में अब भी टॉप पर हैं। आखिर कैसे? चलिए जानते हैं पूरा मामला।

इन 2 खिलाड़ियों ने तो Cricket को ही बना लिया ATM

Cricket

क्रिकेट (Cricket) को ही ATM बनाने वाले हम जिन दो क्रिकेटरों की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने 21 अप्रैल को 2024-25 सत्र के लिए वार्षिक प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट जारी किए।

विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक बार फिर से A+ ग्रेड में शामिल किया गया, जिससे उन्हें सालाना ₹7 करोड़ मिलते हैं। यानी ये दोनों दिग्गज हर महीने लगभग ₹58 लाख की कमाई सिर्फ रिटेनरशिप से कर रहे हैं, वो भी टेस्ट क्रिकेट से दूर रहते हुए।

यह भी पढ़ें-रक्षा बंधन से लेकर गणेश चतुर्थी तक – अगस्त 2025 रहेगा त्योहारों से भरा, जानें तिथि और महत्व

टी20 और टेस्ट से संन्यास, फिर भी कमाई में टॉप पर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट और रोहित दोनों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था। इसके बाद मई 2025 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट (Cricket) को भी अलविदा कह दिया। इसके बावजूद ये दोनों खिलाड़ी अभी भी सबसे ऊंचे भुगतान पाने वालों की सूची में हैं।

क्योंकि उन्होंने साल के पहले 8 महीनों में पर्याप्त मैच खेले। बीसीसीआई की शर्तों के अनुसार ग्रेड C पाने के लिए किसी खिलाड़ी को कम से कम 3 टेस्ट, 8 वनडे या 10 टी20 खेलने होते हैं। विराट और रोहित दोनों ने इस शर्त से कहीं अधिक मैच (6-8 टेस्ट और 7-8 वनडे) खेल लिए हैं।

नेतृत्व में खालीपन, नई पीढ़ी को मिल रही ज़िम्मेदारी

विराट और रोहित के टेस्ट से संन्यास के बाद भारत की कप्तानी शुभमन गिल (Shubhman Gill) को सौंपी गई है। भारत वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रहा है, जिसमें टीम इंडिया (Team India) फिलहाल 2-1 से पीछे चल रही है।

यह भी पढ़ें-6,6,4,4,4,4,4..’, रणजी में कोहली की सुनामी, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 300 रन, गेंदबाज़ों की हालत हुई पस्त

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...