T20 series: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे है। इस श्रृंखला में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है, इन सब के बीच आगामी टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए बोर्ड ने 16 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी हैं। तो आइए आपको बताते है आगामी टी20 सीरीज में कैसी होगी 16 सदस्यीय स्क्वाड……
T20 Series के लिए बोर्ड ने किया स्क्वाड का ऐलान

दरअसल हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें वेस्टइंडीज को 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। टेस्ट सीरीज के बाद अब दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जानी है, जिसका आगाज 20 जुलाई से होने जा रहा है। इस आगामी टी20 सीरीज के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपनी 16 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें: IPL2026: CSK में संजू सैमसन की एंट्री तय, पर RR बदले में धोनी के इस ‘बूढ़े’ खिलाड़ी पर लगाएगी दांव
दो नए चेहरों को मिली जगह
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 Series) के लिए जिस स्क्वाड की घोषणा की है उसमें दो युवा खिलाड़ियों ज्वेल एंड्रयू और जेडियाह ब्लेड्स को पहली बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर जगह दी गई है। इस टीम की अगुवाई शाई होप करेंगे, जिन्होंने हाल ही में अपनी नेतृत्व क्षमता से सभी को प्रभावित किया है। साथ ही 18 वर्षीय एंड्रयू एक युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, वहीं ब्लेड्स एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
इन अनुभवी खिलाड़ियों को भी मिली जगह
टीम में अनुभवी खिलाड़ियों का भी अच्छा खासा मिश्रण है। जेसन होल्डर, एविन लुईस, अकील होसेन, रोवमैन पॉवेल और एंड्रे रसेल जैसे सितारे शामिल हैं। खास बात यह है कि रसेल सिर्फ पहले दो टी20 मैचों तक टीम का हिस्सा होंगे।
टीम के हेड कोच डेरेन सैमी ने कहा कि यह स्क्वाड टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। उनका लक्ष्य एक संतुलित और आक्रामक ब्रांड वाली टीम खड़ी करना है जो वैश्विक टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन कर सके।
T20 Series शेड्यूल
पहला टी20: 20 जुलाई – साबीना पार्क, जमैका
दूसरा टी20: 22 जुलाई – साबीना पार्क, जमैका
तीसरा टी20: 25 जुलाई – वार्नर पार्क, सेंट किट्स
चौथा टी20: 26 जुलाई – वार्नर पार्क, सेंट किट्स
पांचवां टी20: 28 जुलाई – वार्नर पार्क, सेंट किट्स
T20 Series के लिए वेस्टइंडीज की पूरी स्क्वाड
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडियाह ब्लेड्स, जेसन होल्डर, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमायर, अकील होसेन, रोवमैन पॉवेल, एंड्रे रसेल, गुडाकेश मोती, मैथ्यू फोर्डे, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, अल्ज़ारी जोसेफ
यह भी पढ़ें: बंगाल की सड़कों पर बेसुध हालत में मिली मशहूर एक्ट्रेस, हालत देख पुलिस के भी उड़े होश