Rahul Fazilpuria: मशहूर हरियाणवी गायक और रैपर राहुल यादव फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) पर हाल ही में हमला हुआ। सोमवार रात गुरुग्राम के सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर उनकी कार पर गोलीबारी की गई. बताया जा रहा है कि यह हमला कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये के लेन-देन को लेकर हुआ है. सोशल मीडिया पर सुनील सरधानिया नाम के एक शख्स ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है। इस बीच, आइए आगे जानते हैं कि गायक राहुल फाजिलपुरिया को मिली इस खौफनाक धमकी का पूरा मामला क्या है?
Rahul Fazilpuria को मिली धमकी
Bollywood singer Rahul Fazilpuria escaped a gun attack unhurt after unidentified men fired at him in Haryana’s Gurugram on Monday.
The incident happened at SPR Road in Gurugram on Monday evening when unidentified assailants fired two to three rounds at the singer’s vehicle. pic.twitter.com/74hxyPz3fY
— Circle Of Bollywood (@CircleBollywood) July 15, 2025
वायरल वीडियो और पोस्ट में उन्होंने दावा किया है कि फाजिलपुरिया ने उनके करीबी दोस्त दीपक नांदल से 5 करोड़ रुपये लिए थे और सेलिब्रिटी बनने के बाद उनसे संपर्क पूरी तरह से तोड़ दिया था. उन्होंने राहुल फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) को एक महीने के अंदर पैसे लौटाने की चेतावनी दी है, वरना उनके परिचितों या रिश्तेदारों को निशाना बनाने की धमकी दी है। हालाँकि, पुलिस ने इस वायरल पोस्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
क्या है पूरा मामला?
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि इस मामले में सोनीपत के जाजल गांव निवासी विशाल नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर राहुल फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) की गतिविधियों और ठहरने के ठिकानों की रेकी की थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी कई बार गुरुग्राम आए और अलग-अलग गेस्ट हाउस में रुके और घटना से पहले सारी जानकारी जुटाई.
आरोपियों की तलाश जारी
गोलीबारी वाले दिन भी उसने अपने साथियों को राहुल फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) की लोकेशन बताई थी, जिसके बाद हमला किया गया. पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. हमले के वक़्त फ़ाज़िलपुरिया अपनी सफ़ेद थार एसयूवी में थे। जब उन्होंने हमलावरों की गाड़ी से गोलियां चलती देखीं, तो उन्होंने तेज़ी से गाड़ी भगाकर अपनी जान बचाई। इस हमले में वे बाल-बाल बच गए। पुलिस ने हमलावरों की गाड़ी का पता लगा लिया है और उसके मालिक से पूछताछ की जा रही है।
Also Read…भोले की सेवा में शामिल हुआ रावण, श्रद्धा का अनोखा नजारा देख लोग हुए हैरान