Rohit-Sharma-Ended-Umran-Career
Rohit Sharma

Rohit Sharma: जब भी भारत में तेज गेंदबाजी की बात होती है, तो एक युवा गेंदबाज की कहानी अक्सर याद आती है, जिसने आईपीएल के एक सीजन में अपनी आग उगलती गेंदों से हर किसी को चौंका दिया था। उसकी रफ्तार ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया, और उसे भारत के भविष्य का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज कहा जाने लगा। IPL में उसका प्रदर्शन इतना जबरदस्त था कि उसे जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका भी मिला। मगर फिर तत्कालीन भारतीय टी20 कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कारण उसका करियर खत्म हो गया।

गुमनाम हुआ यह गेंदबाज

Rohit Sharma
Rohit Sharma

हम बात रहे हैं उमरान मलिक की। जम्मू-कश्मीर से आने वाले इस युवा पेसर ने आईपीएल 2022 में अपनी रफ्तार और धारदार गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया था। 157 Kmph की स्पीड से गेंद फेंकने वाले उमरान ने न सिर्फ बल्लेबाजों के होश उड़ाए, बल्कि खुद को भविष्य का ‘एक्स-फैक्टर’ गेंदबाज भी साबित किया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने कई बड़े नामों को आउट किया और टीम इंडिया में एंट्री भी हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें : मर्डर का प्लान? मोहम्मद शमी की Ex पत्नी हसीन जहां के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, जानिए पूरा मामला

ज्यादा दिन नहीं चला अच्छा समय

आईपीएल और इंटरनेशनल डेब्यू के बाद जो उम्मीदें उमरान से थीं, वो पूरी होती नजर नहीं आईं। उनकी रफ्तार बरकरार रही, लेकिन लाइन-लेंथ में स्थिरता की कमी ने उन्हें महंगा साबित किया। सबसे बड़ी गिरावट तब देखने को मिली जब 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम में उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले। टी20 और वनडे में ट्राय करने के बाद जब वह लगातार महंगे साबित हुए, तो चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट ने उनसे मुंह मोड़ लिया।

रोहित शर्मा से जुड़ी अन्य ख़बरें यहां पढ़ें

सीनियर गेंदबाजों को दिए अधिक मौक

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में जब गेंदबाजों को मौके दिए गए, तो अनुभव और नियंत्रण को ज्यादा अहमियत दी गई। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों को प्राथमिकता मिली। वहीं, उमरान मलिक जैसे एक्सपेरिमेंटल पेसर्स को बेंच पर बैठना पड़ा। धीरे-धीरे उमरान टीम से बाहर हो गए और घरेलू क्रिकेट तक सीमित रह गए। आईपीएल 2024 में भी उन्हें गिने-चुने मैचों में ही मौका मिला, जहां वे प्रभावित नहीं कर सके। आज की तारीख में उमरान मलिक गुमनामी के अंधेरे में हैं, जहां न मीडिया की सुर्खियां हैं, न ही फैंस का जोश।

यह भी पढ़ें : महज 9 साल की बच्ची को आया हार्ट अटैक, अचानक हुई मौत से पूरे स्कूल में फैली दशहत

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...