IND vs ENG: गौतम गंभीर के नेतृत्व में नए चयनकर्ताओं की शुरुआत से टीम इंडिया में बदलाव की बयार तो आई, लेकिन कुछ फैसले चौंकाने वाले रहे। इंग्लैंड जैसे चुनौतीपूर्ण दौरे (IND vs ENG) पर एक ऐसा खिलाड़ी टीम से बाहर कर दिया गया, जो इस परिस्थिति में भारत के सबसे भरोसेमंद विकल्पों में से एक हो सकता था। यह खिलाड़ी आईपीएल और घरेलू क्रिकेट दोनों में शानदार फॉर्म में था, लेकिन टेस्ट टीम से बाहर है,यह फैसला अब विशेषज्ञों के साथ फैंस को भी खल रहा है…………….।
गंभीर से हुई बड़ी गलती, इस खिलाड़ी को किया नज़रअंदाज़
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं। अय्यर ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को उपविजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 50+ की औसत और 175.07 की स्ट्राइक रेट से 604 रन ठोके थे।
इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) की टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया, जिससे चयन को लेकर सवाल खड़े हो गए, खासकर तब जब भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पीछे है, तीनों ही टेस्ट में भारत का मध्यक्रम असफल रहा।
यह भी पढ़ें-मर्डर का प्लान? मोहम्मद शमी की Ex पत्नी हसीन जहां के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, जानिए पूरा मामला
IND vs ENG सीरीज में खल रही अय्यर की कमी!
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में टीम इंडिया का मध्यक्रम बुरी तरह फ्लॉफ रहा, जिससे अब सभी को 30 वर्षीय अय्यर की कमी खल रही है।
अय्यर ने भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक के साथ 811 रन बनाए हैं। उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ ही पिछले साल टेस्ट मैच खेला था। उनकी तकनीक और संयम विदेशी परिस्थितियों में टीम को स्थिरता दे सकते थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
निक नाइट ने बताई बड़ी चूक
इंग्लैंड के पूर्व ओपनर निक नाइट ने अय्यर को टीम इंडिया के लिए “रिकंस्ट्रक्शन फेस” में एक ज़रूरी बल्लेबाज़ बताया। उन्होंने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में अय्यर जैसे अनुभवी खिलाड़ी को दरकिनार करना एक बड़ी रणनीतिक भूल हो सकती है।
कोहली और रोहित के रेड-बॉल से हटने के बाद भारतीय मध्यक्रम अनुभव से ज्यादा संभावनाओं पर टिका है। ऐसे में अय्यर जैसे खिलाड़ी का न होना इस युवा बल्लेबाजी लाइनअप को कमजोर बना सकता है। गौतम गंभीर की यह चूक इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भारी पड़ रही है।