Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में एक नया युग शुरू होता नजर आ रहा है, जहां कप्तानी की बागडोर अब नई पीढ़ी के हाथों में जाती दिख रही है। रोहित शर्मा के टी20 के बाद वनडे क्रिकेट से धीरे-धीरे हटने की संभावनाओं के बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब भविष्य के कप्तान की तलाश में जुटा है। ऐसे में एक नाम जो तेजी से चर्चा में है, वह है श्रेयस अय्यर। 30 वर्षीय यह बल्लेबाज न सिर्फ बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर चुका है, बल्कि उसकी कप्तानी में IPL और घरेलू क्रिकेट में भी गहरी छाप छोड़ी है।
श्रेयस बनेंगे नए कप्तान

श्रेयस अय्यर ने जब-जब टीम इंडिया (Team India) के लिए खेला है, उसने मिडिल ऑर्डर में स्थिरता और आक्रामकता दोनों का शानदार मेल दिखाया है। ODI क्रिकेट में उनके आंकड़े गवाह हैं कि वह दबाव झेलने वाले मैचों में भी टिककर खेल सकते हैं और जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बना सकते हैं। 2023 के वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने शानदार फॉर्म में रहते हुए भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं, नीली जर्सी वाली टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में उनका योगदान काफी बड़ा था।
यह भी पढ़ें : मर्डर का प्लान? मोहम्मद शमी की Ex पत्नी हसीन जहां के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, जानिए पूरा मामला
रोहित शर्मा को करेंगे रिप्लेस
BCCI और टीम मैनेजमेंट अब एक ऐसे कप्तान की तलाश में हैं जो रोहित के अनुभव और विराट की आक्रामकता के बीच संतुलन बना सके। श्रेयस अय्यर इस रोल में फिट बैठते हैं, वे शांत दिमाग से फैसले लेते हैं, मैदान पर प्लेयर को मोटिवेट करते हैं और खुद भी टीम के लिए आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभाते हैं। उनकी फिटनेस को लेकर बीच में जरूर कुछ सवाल उठे थे, लेकिन अब वे पूरी तरह से तैयार हैं और फॉर्म में भी लौट चुके हैं।
टीम इंडिया से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें
जल्द किया जाएगा ऐलान
अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चलता है, तो जल्द ही श्रेयस अय्यर को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। रोहित शर्मा ने जिस तरह ‘हिटमैन’ के नाम से एक पहचान बनाई, ठीक उसी तरह अय्यर अपने दम पर भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। उनकी बल्लेबाजी, लीडरशिप और मैच को पढ़ने की काबिलियत उन्हें टीम इंडिया (Team India) का अगला ODI हिटमैन बना सकती है।