Rohit-Kohli-Play-For-Team-India-On-This-Day

Team India : टीम इंडिया (Team India) के दो दिग्गज खिलाड़ी – विराट कोहली और रोहित शर्मा – एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर इन दोनों सितारों की वापसी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं, क्योंकि कोहली और रोहित एक खास मौके पर फिर से ब्लू जर्सी में नजर आने वाले हैं। क्या यह सिर्फ एक विदाई मैच होगा या कुछ और? पूरी जानकारी आगे…

इस दिन फिर से खेलेंगे Team India के लिए मैच

 Team India

विराट कोहली और रोहित शर्मा अगस्त में बांग्लादेश दौरे से टीम इंडिया (Team India) में वापसी को तैयार थे, लेकिन इस दौरे के रद्द होने के बाद अब ये दोनों दिग्गज अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी अक्टूबर 2025 में करेंगे, जब भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा।

यह सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी और लंबे समय बाद दोनों दिग्गज खिलाड़ी फिर से टीम इंडिया (Team India) की नीली जर्सी में नजर आएंगे। इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एक विशेष समारोह की तैयारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें-भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच हुआ बड़ा ऐलान, सिर्फ 7 टेस्ट खेलने वाला भारतीय खिलाड़ी बन गया कप्तान

ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है आखिरी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक यह दौरा विशेष रूप से विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए बेहद खास हो सकता है, क्योंकि यह दोनों खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया में अंतिम इंटरनेशनल दौरा हो सकता है। 2026 में कोई भी वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया में नहीं है, जिससे इस संभावना को बल मिला है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोहली और रोहित के सम्मान में एक विशेष विदाई समारोह आयोजित करेगा। ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा कि अगले समर में ऑस्ट्रेलिया में पुरुष और महिला भारतीय टीमों की मौजूदगी के साथ यह सीजन ऐतिहासिक होगा।

करियर आंकड़े बनाते हैं इस वापसी को खास

विराट कोहली अब तक 302 वनडे मैचों में 14181 रन बना चुके हैं, जिसमें 51 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रोहित शर्मा के नाम 273 वनडे में 11168 रन हैं, जिसमें 32 शतक और 58 अर्धशतक दर्ज हैं।

दोनों खिलाड़ियों ने अपना आखिरी वनडे मार्च 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
इसके बाद से ही फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जब दोनों दिग्गज एक साथ मैदान पर उतरेंगे, तो यह मुकाबला और सीरीज बेहद खास होने वाला है।

यह भी पढ़ें-सूर्या (कप्तान), गिल, जायसवाल, पराग, श्रेयस…. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...