10 Players Retired Together
Retirement

Retirement: क्रिकेट जगत में 2025 एक भावनात्मक साल बनता जा रहा है। इस साल अब तक कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने संन्यास की घोषणा की है, जिनमें भारत के भी कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। आज हमको ऐसे ही 10 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके संन्यास (Retirement) ने फैंस को झकझोर कर रख दिया। इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसे देशों के खिलाड़ी शामिल हैं।

भारत के इन खिलाड़ियों ने लिया Retirement

Team India
Team India

भारत की ओर से ऋषि धवन, पीयूष चावला, रिद्धिमान साहा और सबसे चौंकाने वाला नाम विराट कोहली का शामिल हैं। कोहली ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेकर सभी को भावुक कर दिया। वहीं, साहा ने सभी फॉर्मेट से अलविदा कहा। पीयूष चावला और ऋषि धवन ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई ले ली है।

यह भी पढ़ें : कौन है राजू कलाकार? जिसने दिल टूटने के बाद बनाई ऐसी धुन कि सोनू निगम और अंजिल अरोड़ा ने बना दिया स्टार

ऑस्ट्रेलिया के भी कई दिग्गज रिटायर

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा। वहीं हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका) और शापूर जादरान (अफगानिस्तान) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास (Retirement) लिया। मार्टिन गुप्टिल, जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ धोनी को रन आउट किया था, उन्होंने भी सभी फॉर्मेट से विदाई ले ली।

इस दिग्गज ने भी दिया फैंस को झटका

श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 16 साल के करियर में उन्होंने 8,000 से अधिक रन बनाए और अपने देश की कई जीतों के हीरो बने।

2024 में जहां करीब 30 से अधिक दिग्गजों ने संन्यास लिया था, वहीं 2025 की शुरुआत में ही इतने बड़े-बड़े नामों का एक साथ विदाई लेना क्रिकेट फैंस के लिए भावनात्मक झटका है। इन खिलाड़ियों ने न केवल मैदान पर कमाल किया, बल्कि करोड़ों लोगों के दिलों में जगह भी बनाई थी।

यह भी पढ़ें : कुत्ते से शुरू हुआ झगड़ा, इंसान की नाक तक पहुंचा, ग्रेटर नोएडा में हुई खौफनाक वारदात

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...