Jersey: वेस्टइंडीज़ चैंपियन टीम दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी (Jersey) पहनने जा रही है। इस जर्सी को वेस्टइंडीज़ के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड और क्रिस गेल ने लॉन्च किया। इस जर्सी को ख़ास तौर पर 18 कैरेट सोने से डिज़ाइन किया गया है।
वेस्टइंडीज़ चैंपियन टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स टूर्नामेंट में इसी जर्सी को पहने नज़र आएगी। यह टूर्नामेंट 18 जुलाई से शुरू हो चुका है। यह लीग 2 अगस्त तक खेली जाएगी।
आधुनिक पीढ़ी के दिग्गज
Gayle, Pollard among West Indies Champions to don most expensive jersey in Cricket history made of 30gms of Gold. 🤯
– Dubai-based Lorenze made the Jersey in partnership with Channel2 Group. pic.twitter.com/8IOKfKeKpy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 18, 2025
वेस्टइंडीज चैंपियन के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई प्रतिष्ठित जर्सी (Jersey) असली 18 कैरेट सोने से जड़ी हुई है और यह 30 ग्राम, 20 ग्राम और 10 ग्राम के संस्करणों में उपलब्ध है. यह ऐतिहासिक रिलीज सर क्लाइव लॉयड से लेकर क्रिस गेल और आधुनिक पीढ़ी के दिग्गजों तक वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों की समृद्ध विरासत और महान भावना को श्रद्धांजलि अर्पित करती है.
जर्सी वेस्टइंडीज क्रिकेट
वेस्टइंडीज के दिग्गजों के लिए यह पोशाक बनाने वाली कंपनी लॉरेंज के संस्थापक राज करण दुग्गल ने कहा, “यह सिर्फ़ खेलों का परिधान नहीं है। यह शाही शिल्प कौशल, सांस्कृतिक गौरव और खेल उत्कृष्टता का एक बेजोड़ मिश्रण है.” लोरेंज जर्सी (Jersey) खेलों में भव्यता का वैश्विक प्रतीक है.’
वेस्टइंडीज चैंपियंस के मालिक और चैनल2 ग्रुप कॉर्पोरेशन के चेयरमैन अजय सेठी ने कहा, ‘वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं, और यह जर्सी वेस्टइंडीज क्रिकेट के सभी महान खिलाड़ियों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है।
सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिताओं
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिताओं में से एक है और हमारा लक्ष्य इस वर्ष ट्रॉफी जीतना है।’ डब्ल्यूसीएल 2025 में क्रिस गेल, डीजे ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, ब्रेट ली, क्रिस लिन, शॉन मार्श, इयोन मोर्गन, मोइन अली, सर एलिस्टर कुक, एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल आदि सहित कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।
Also Read….IPL 2026 में छिन सकती है धोनी की कप्तानी, ये खिलाड़ी बन सकता है CSK का नया लीडर