England Team: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। नतीजन इंग्लिश टीम इस श्रृंखला में 2-1 से आगे है। अब दोनों टीमों के बीच चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला जाना है।
जिसके पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Team) ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। आपको बता दें, इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने कप्तानी में बड़ा बदलाव करते हुए एक 17 साल के युवा खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप दी है।
England Team ने बदला कप्तान

दरअसल भारत अंडर-19 और इंग्लैंड (England Team) अंडर-19 के बीच इन दिनों दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दूसरे यूथ टेस्ट से पहले 14 सदस्यीय नई टीम का ऐलान किया है।
इस नई टीम में सबसे बड़ा फैसला यह रहा कि इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के कप्तान हमजा शेख को बाहर कर दिया और 17 साल के युवा खिलाड़ी थॉमस रीव (Thomas Rew) को टीम की कमान सौंप दी है।
यह भी पढ़ें: Pant की चोट, Bumrah की वापसी… Team India की चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग XI हुई फाइनल
इस वजह से लिया गया फैसला
पहले यूथ टेस्ट के बाद इंग्लैंड बोर्ड ने टीम (England Team) में कुछ अहम बदलाव किए। कहा जा रहा है कि टीम की रणनीति में ताजगी लाने और भविष्य के संभावित लीडर को तैयार करने के उद्देश्य से यह बदलाव किया गया है। पहले टेस्ट के कप्तान की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठे थे, जिसके चलते उन्हें टीम से ही बाहर कर दिया गया।
वनडे सीरीज में जड़ा शतक
थॉमस रीव इंग्लैंड अंडर-19 टीम (England Team) के प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। महज 17 साल की उम्र में उन्होंने अपनी तकनीक और क्रिकेटिंग समझ से टीम प्रबंधन को खासा प्रभावित किया है। घरेलू और जूनियर स्तर पर उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें कप्तान बनाने का बड़ा फैसला लिया गया है।
आपको बता दें, इस टेस्ट सीरीज से पहले पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें रेव ने शानदार प्रदर्शन किया था। 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते रीव ने इस श्रृंखला में शानदार शतक जमाया था।
रीव के सामने बड़ी चुनौती
थॉमस रीव के सामने अब बड़ी चुनौती भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम (England Team) का नेतृत्व करना है। भारत की युवा ब्रिगेड पहले टेस्ट में मजबूत दिखी थी, ऐसे में कप्तान के रूप में यह मुकाबला रीव के लिए परीक्षा की घड़ी होगी।
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने बनाई ऑल टाइम वर्ल्ड-11, इस पाक खिलाड़ी को दी जगह, लेकिन इंडियन दोस्त को कर दिया बाहर