Trusted Player Was Out, Mohammad Shami Took His Place
Mohammad Shami

Mohammed Shami: भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2 – 1 से आगे है। अब श्रृंखला का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जहां भारत ने आज तक एक भी टेस्ट नहीं जीता है। ऐसे में शुभमन एंड कम्पनी के पास यहां इतिहास रचते हुए श्रृंखला बचाने का सुनहरा मौका है। यही वजह है कि अगले टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट चल रही है।

टीम में किया जाएगा बदलाव

Team India
Team India

इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती दो टेस्ट में नाकाम गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद अब भारतीय टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर कर उनकी जगह अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए स्क्वाड में जगह दे सकता है।

प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे हैं। लगातार बैक-ऑफ-लेंथ गेंदें और गति में विविधता की कमी के कारण उन्हें विकेट नहीं मिल रहे थे। इसके चलते टीम को मिडिल ओवर्स में बढ़त हासिल करने में मुश्किल हुई।

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने बनाई ऑल टाइम वर्ल्ड-11, इस पाक खिलाड़ी को दी जगह, लेकिन इंडियन दोस्त को कर दिया बाहर

शमी की वापसी से मिलेगा अनुभव और धार

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), जो लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे, अब पूरी तरह फिट बताए जा रहे हैं। एनसीए में उन्होंने सभी फिटनेस टेस्ट पास कर लिए हैं और अब चयनकर्ताओं से सिर्फ आधिकारिक मुहर बाकी है। शमी की गेंदबाजी में वह अनुभव और नियंत्रण है जो इंग्लैंड जैसे चुनौतीपूर्ण हालात में भारत को वापसी दिला सकता है।

इंग्लैंड में शानदार रिकॉर्ड

शमी (Mohammed Shami) का इंग्लैंड में रिकॉर्ड शानदार रहा है। स्विंग, सीम और रिवर्स स्विंग में निपुण शमी ने पिछले दौरे में लॉर्ड्स जैसे मैदान पर भी भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में उनकी वापसी भारतीय गेंदबाजी अटैक को काफी संतुलित कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Mahindra XEV 9e ने बाजार में मचाया तहलका, सिर्फ ₹21 लाख में मिल रही पहाड़ जैसी मजबूत EV कार

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...