Team India: भारतीय क्रिकेट में एक नया अध्याय शुरू हो गया है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के तीनों फॉर्मेट – टेस्ट, वनडे और T20 – के लिए अलग-अलग कप्तानों की नियुक्ति कर दी है। खिलाड़ियों के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए और हर फॉर्मेट में बेहतर रणनीति के लिए यह बड़ा फैसला लिया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह तीनों खिलाड़ी 2027 तक टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।
टेस्ट में यह खिलाड़ी संभालेगा Team India की कमान

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को इस फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी गई थी। गिल की कप्तानी में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि 2027 तक रेड बॉल क्रिकेट में वही भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।
यह भी पढ़ें: Pant की चोट, Bumrah की वापसी… Team India की चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग XI हुई फाइनल
वनडे में इस खिलाड़ी के कंधों पर होगी जिम्मेदारी
वनडे टीम की बागडोर भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों ही होगी। आपको बता दें, रोहित भले ही टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके है, लेकिन वनडे में वह अभी भी सक्रिय है। उनकी कप्तानी में भारत ने एक साल के अंदर दो आईसीसी ट्रॉफी जीती है।
ऐसे में उनका शांत स्वभाव, रणनीतिक सोच और सीनियर खिलाड़ियों से बेहतर तालमेल उन्हें कप्तानी की भूमिका के लिए आदर्श बनाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक रोहित ही टीम इंडिया (Team India) की कमान संभालेंगे।
T20 में यह संभालेंगे टीम इंडिया की कमान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने हमेशा के लिए फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को इस फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया गया। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने इस फॉर्मेट शानदार प्रदर्शन दिखायासे है। ऐसे में माना जा रहा है कि 2027 तक सूर्या ही इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आयेंगे।
BCCI का मानना है कि इस विभाजित कप्तानी प्रणाली से हर फॉर्मेट को विशेषज्ञ नेतृत्व मिलेगा, जिससे प्रदर्शन में निरंतरता और रणनीति में स्पष्टता आएगी। साथ ही, कप्तानों पर काम का दबाव भी कम होगा।
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने बनाई ऑल टाइम वर्ल्ड-11, इस पाक खिलाड़ी को दी जगह, लेकिन इंडियन दोस्त को कर दिया बाहर