Team Indiaभारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला में टीम इंडिया 2-1 से पीछे है, जबकि चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है। मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया (Team India) को करारा झटका लगा है।
आपको बता दें, चौथे टेस्ट मैच से पहले एक 26 वर्षीय मैच विनर खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया है। तो आइए आपको बताए कौन है ये खिलाड़ी…..
Team India को लगा बड़ा झटका

दरअसल 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम (Team India) को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोट के चलते आखिरी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए है। जिसके चलते उनके रिपलेसमेंट का ऐलान भी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: भाई स्टार क्रिकेटर, लेकिन बहन भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं, जानिए कौन हैं Shahneel Gill?
इस वजह से हुए बाहर
टीम इंडिया (Team India) के नेट सेशन के दौरान 26 वर्षीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को साथी खिलाड़ी साईं सुधर्शन की जोरदार शॉट रोकने की कोशिश में दाएं हाथ में गहरी चोट लग गई। इस चोट के चलते उन्हें हाथ में टांके लगाए गए हैं, और मेडिकल टीम ने उन्हें कम से कम 10 दिन का आराम देने की सिफारिश की है।
अर्शदीप सिंह के लिए यह मुकाबला बेहद खास हो सकता था क्योंकि उनके टेस्ट डेब्यू की पूरी उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन दुर्भाग्यवश यह चोट उनके डेब्यू को टाल गई है।
यह खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
बीसीसीआई ने चोटिल अर्शदीप की जगह हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज़ को टीम में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है। अंशुल ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब उन्हें राष्ट्रीय टीम (Team India) में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
अर्शदीप के बाहर होने से भारतीय तेज गेंदबाज़ी आक्रमण पर अतिरिक्त दबाव आ गया है। अब कप्तान शुभमन गिल को जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अन्य विकल्पों के साथ रणनीति बनानी होगी। इंग्लैंड की पिचों पर तेज गेंदबाज़ों की भूमिका बेहद अहम होती है, ऐसे में अर्शदीप की गैरमौजूदगी एक बड़ा नुकसान मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: टेस्ट, वनडे और टी20 के लिए तय हुए अलग-अलग कप्तान, 2027 तक ये खिलाड़ी संभालेंगे टीम इंडिया की कमान