Rituraj Gaikwad : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने ऐन वक्त पर ऐसा फैसला लिया है, जिसने फैंस और क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। इंग्लैंड पहुंचने के बावजूद, जहां वह अपने डेब्यू की तैयारी कर रहे थे, उन्होंने अचानक खेलने से इनकार कर दिया है।
उनका यह कदम डेब्यू से महज कुछ दिन पहले आया है, जिससे हर कोई हैरान है। गायकवाड़ के इस फैसले पर अब सवाल उठने लगे हैं…
Rituraj Gaikwad ने डेब्यू से पहले ही नाम लिया वापिस
भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने इंग्लैंड पहुंचने के बाद डेब्यू से पहले ही नाम लेकर फैंस को चौंका दिया है। हालांकि उन्होंने ये फैसला टीम इंडिया के लिए नहीं बल्कि इंग्लिश काउंटी क्लब यॉर्कशायर के लिए खेलने से मना किया है।
ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने यॉर्कशायर के साथ 5 मैचों का करार किया था और उनका काउंटी में डेब्यू वह 22 जुलाई को स्कारबोरो में डेब्यू करने वाले थे, लेकिन मुकाबले से ठीक पहले निजी कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने खेलने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें-7 साल के मासूम को 18 बार चाकू घोंपा, पड़ोसी निकला कातिल, वजह जान रह जाएंगे सन्न
कोच एंथनी मैकग्राथ ने जताई निराशा
यॉर्कशायर के मुख्य कोच एंथनी मैकग्राथ ने गायकवाड़ के हटने पर निराशा जताई। उन्होंने कहा, “हमें अभी-अभी यह सूचना मिली है और हम पर्दे के पीछे विकल्प तलाशने में लगे हैं, लेकिन समय की बहुत कमी है। हमें नहीं लगता कि दो-तीन दिन में कोई उपयुक्त रिप्लेसमेंट मिल पाएगा।”
आईपीएल 2025 के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ को चोट लगी थी, जिसके चलते वे सिर्फ 5 मैच ही खेल सके थे। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम के लिए कुछ मुकाबले खेले थे, जहां उनके प्रदर्शन के बाद काउंटी खेलने की संभावना मजबूत हो गई थी।
अब तक का फर्स्ट क्लास और इंटरनेशनल प्रदर्शन
गायकवाड़ ने अब तक 38 फर्स्ट क्लास मैचों में 2632 रन बनाए हैं और उनका औसत 41.77 रहा है। उन्होंने 7 शतक भी लगाए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने भारत के लिए 23 टी20 और 6 वनडे खेले हैं। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार अभी भी जारी है।
साफ है कि ऋतुराज घरेलू और सीमित ओवरों के फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं। उनकी तकनीक और संयम उन्हें रेड बॉल क्रिकेट के लिए एक मजबूत दावेदार बनाते हैं। ऐसे में उनके अचानक हटने का फैसला और भी चौंकाने वाला लगता है।
यह भी पढ़ें-मुस्लिम होकर भी हनुमान चालीसा सुनता है ये भारतीय खिलाड़ी, हर मैच से पहले भगवान का जपता है नाम