IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह इंग्लिश टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे पर जाना है। जहां भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।
इसी कड़ी में पहले मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन फिक्स हो गई है। तो आइए आपको बताते है बांग्लादेश के खिलाफ किस प्लेइंग XI के साथ मैदान में उतरेंगे कप्तान रोहित शर्मा……
कब खेली जाएगी IND vs BAN सीरीज

दरअसल इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना था जहां दोनों टीमों (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी थीं। लेकिन दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनैतिक तनाव को देखते हुए इस श्रृंखला को रद्द कर दिया गया है। हालांकि दोनों देशों के बीच आपसी सहमति से इस सीरीज को अगले साल सितंबर में कराने की बात हुई है।
रोहित के हाथों होगी कप्तानी
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आगामी वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों होगी। आपको बता दें, रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में चयनकर्ता एक बार फिर उनपर भरोसा जाता सकते है। इसके अलावा विराट कोहली भी इस श्रृंखला में धमाल मचाते नजर आयेंगे।
इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिए है अब वह केवल वनडे में सक्रिय है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2027 खेलने की तैयारी में है। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें इस श्रृंखला में जरूर मौका देगी।
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में डेब्यू करेंगे ये 3 अनकैप्ड खिलाड़ी, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में रचेंगे इतिहास
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, जिसमें युवा सलामी शुभमन गिल को शामिल किया जाना लगभग तय माना जा रहा है। गिल के अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। ये तीनों ही खिलाड़ी इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है ऐसे में प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों का होना लगभग तय है।
IND vs BAN: पहले वनडे के लिए टीम इंडिया प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है। इस श्रृंखला के लिए अभी टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: शोएब मलिक के बाद अब ये पाकिस्तानी स्टार भी निकला बेवफा, लीक हुईं प्राइवेट PHOTOS से मचा बवाल”