IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच बीच वर्तमान में पांच मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है और मैनचेस्टर टेस्ट में भी कोई चमत्कार ही टीम इंडिया को हार से बचा सकता है।
यदि भारत यह मैच हारा तो सीरीज तो हाथ से जाएगी ही, कोच गौतम गंभीर की भी छुट्टी तय है। गंभीर की जगह अब एक दिग्गज खिलाड़ी कोच का पद संभालेगा, जिसने 134 टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है…..
IND vs ENG सीरीज हारते ही गंभीर की होगी छुट्टी?
भारत-इंग्लैंड (IND-ENG) सीरीज हारते ही गौतम गंभीर की छुट्टी तय मानी जा रही है। हालांकि अभी ऐसी कोई सूचना नहीं है, लेकिन अंदरूनी खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने गंभीर को कोच पद से हटाने के बारे में सोचना शुरु कर दिया है।
कारण है, टेस्ट कोच के रूप में गंभीर का निराशा जनक रिकॉर्ड। गौतम गंभीर के कोचिंग में टीम इंडिया ने 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को केवल 3 में जीत मिली है, 1 मैच ड्रा रहा है और सात में हार मिली है। उनका जीत का प्रतिशत 27.27 है।
गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3 मैच हारे और अब इंग्लैंड टेस्ट दौरे (IND vs ENG) का पहला मैच भी हार गए थे और चौथे में हार के कगार पर हैं।
यह भी पढ़ें-शर्मसार हुई इंसानियत, बुजुर्ग मां को फूटपाथ पर लावारिस छोड़ गया परिवार, सुबह होते ही तोड़ा दम
134 टेस्ट खेलने वाला संभालेगा टीम इंडिया की जिम्मेदारी!
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) हारने पर यदि गौतम गंभीर को कोच पद से हटाया जाता है तो उनकी जगह 134 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले एक दिग्गज खिलाड़ी को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है।
हम जिस दिग्गज खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि वीवीएस लक्ष्मण हैं। लक्ष्मण ने 1996 से 2012 तक भारत के लिए 134 मैच खेले। उन्होंने 45.97 की औसत से 17 शतकों और 56 अर्धशतकों के साथ 8,781 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 281 रन था।
वीवीएस लक्ष्मण का कोचिंग करियर
वीवीएस लक्ष्मण ने 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोचिंग और प्रशासनिक भूमिकाओं में कदम रखा है। वह वर्तमान में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में क्रिकेट प्रमुख हैं।
उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर के रूप में भी काम किया है और क्रिकेट प्रशासन से भी जुड़े हैं। लक्ष्मण ने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका सहित छोटी सीरीज़ के दौरान भारतीय टीम के लिए अंतरिम मुख्य कोच की भूमिका भी निभाई है।
नोट-बीसीसीआई की ओर से अभी गौतम गंभीर को कोचिंग पद से हटाने की खबर नहीं है। ये लेखक ने वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार संभावनाओं पर लिखी है।
यह भी पढ़ें-पहले दोस्त को पिलाता शराब, फिर उसकी पत्नी का करता रेप, दगाबाज दोस्त की करतूत आई सामने