When-Salman-Fell-In-Love-With-Aishwarya-Rai-Everything-Was-Fixed-Then-An-Accident-Changed-The-Story
when-salman-fell-in-love-with-aishwarya-rai-everything-was-fixed-then-an-accident-changed-the-story

Aishwarya Rai: बॉलीवुड की दुनिया में कुछ रिश्ते कभी भूले नहीं जाते। ऐसा ही एक रिश्ता रहा सुपरस्टार सलमान खान और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के बीच, जो न केवल सुर्खियों में रहा, बल्कि एक वक्त पर शादी तक पहुंचने वाला था। लेकिन एक घटना ने इस खूबसूरत रिश्ते को हमेशा के लिए तोड़ दिया। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में इसी बारे में बताएंगे की आखिर ऐसा क्या हुआ की एक ही झटके में सलमान और ऐश का रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया।

एक दूसरे से शादी रचना चाहते थे सलमान- ऐश्वर्या

Aishwarya Rai
Aishwarya Rai

बॉलीवुड की दुनिया में कई लव स्टोरीज़ आईं और गईं, लेकिन कुछ कहानियाँ ऐसी होती हैं जो समय के साथ इतिहास बन जाती हैं। सलमान खान और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की प्रेम कहानी भी उन्हीं में से एक है। दोनों की मुलाकात फिल्म हम दिल दे चुके सनम के सेट पर हुई थी और वहीं से एक खूबसूरत रिश्ता शुरू हुआ। धीरे-धीरे यह रिश्ता इतना गहरा हो गया कि दोनों शादी करने का मन बना चुके थे।

यह भी पढ़ें: तीन दिन की दुल्हन निकली ठगिनी! ड्रोन उड़ाए, खेत छाने… फिर भी नहीं मिली लुटेरी बहू

सलमान की इस हरकत से टूटा रिश्ता

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान और ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे और यह रिश्ता केवल पर्सनल नहीं बल्कि प्रोफेशनल लेवल पर भी चर्चा का विषय बना रहा। लेकिन इस रिश्ते में तनाव तब आने लगा जब सलमान का गुस्सैल रवैया ऐश्वर्या के लिए असहनीय हो गया।

कहा जाता है कि एक रात सलमान अचानक ऐश्वर्या के घर पहुंच गए और दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। वह ऐश्वर्या से शादी की ज़िद पर अड़े थे। इस घटना ने सिर्फ ऐश्वर्या को ही नहीं, बल्कि उनके परिवार को भी बेहद असहज कर दिया। इसके बाद दोनों के रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई।

ऐश्वर्या ने इस रिश्ते को बताया डरावना

कुछ समय बाद ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने एक इंटरव्यू में इस रिश्ते को “डरावना अनुभव” बताया और कहा कि सलमान के साथ रिश्ते में उन्हें मानसिक और शारीरिक शोषण का सामना करना पड़ा। उन्होंने साफ कर दिया कि अब वह कभी सलमान के साथ काम नहीं करेंगी।

भले ही यह रिश्ता टूट गया, लेकिन आज भी सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी लोगों की यादों में जिंदा है। ये कहानी बताती है कि शोहरत और प्यार के बीच भी इंसानी व्यवहार की अहमियत कितनी होती है।

यह भी पढ़ें: जेल से फरार हुआ ‘सौम्या रेप एंड मर्डर केस’ का आरोपी, पुलिस ने जारी किये ‘Wanted’ पोस्टर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...