Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Show'S 5 Faces Will Disappear Together
kyunki saas bhi kabhi bahu thi show's 5 faces will disappear together

kyunki saas bhi kabhi bahu thi: एकता कपूर के “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” के रीबूट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस भारतीय टेलीविजन धारावाहिक का दूसरा सीज़न 29 जुलाई को स्टार प्लस पर वापसी के लिए तैयार है, और प्रशंसक अभी से पुरानी यादों में खो गए हैं.

स्मृति ईरानी का प्रतिष्ठित किरदार तुलसी विरानी और अमर उपाध्याय का किरदार मिहिर विरानी 12 साल बाद दर्शकों के लिए पुरानी यादें ताज़ा कर देंगे। तो इसी बीच आइए जानें कौन हैं वो 5 चेहरे kyunki saas bhi kabhi bahu thi एक साथ गायब हो गए?

फैंस कर रहें बेसब्री से इंतजार

 Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

जैसे-जैसे निर्माता सोशल मीडिया पर बीटीएस क्षण और प्रोमो वीडियो साझा कर रहे हैं, प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस हिट शो के दूसरे सीजन में ये चेहरे (Faces) हितेन तेजवानी, करण विरानी के रूप में, और गौरी प्रधान, नंदिनी विरानी के रूप में, मूल कलाकारों के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराएंगे। पहले सीज़न के अन्य कलाकार, जैसे संदीप बसवाना, शिल्पा अग्निहोत्री, शक्ति आनंद, केतकी दवे और रक्षंदा खान भी रीबूट का हिस्सा होंगे।

लेकिन ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (kyunki saas bhi kabhi bahu thi) में मशहूर किरदार निभाने वाले कुछ प्रतिष्ठित कलाकार इस बार दर्शकों को याद आएंगे। आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही 5 प्रतिष्ठित किरदारों पर जो इस रीबूट में नज़र नहीं आएंगे।

Also Read…टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह बन चुके हैं ये 2 खिलाड़ी, अब भी नहीं निकाले तो पछताओगे

सुधा शिवपुरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

सुधा शिवपुरी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (kyunki saas bhi kabhi bahu thi) में बा के किरदार में नज़र आई थीं ये चेहरा तो आप सबको याद ही होगा. बा परिवार की सबसे बड़ी सदस्य थीं, जो सबका बहुत ख्याल रखती थीं. हालाँकि, शो के पार्ट 1 में दिखाया गया था कि उनके किरदार की मौत हो गई थी. असल जिंदगी में भी सुधा शिवपुरी का निधन वर्ष 2015 में हो गया था.

सविता वीरानी

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (kyunki saas bhi kabhi bahu thi) में अपरा मेहता ने तुलसी की सास सविता विरानी का किरदार निभाया था। पहले सीज़न में उनके किरदार की भी मृत्यु हो गई थी। उसने तुलसी से वेंटिलेटर बंद कर उसे मारने के लिए कहा था. एकता कपूर के इस कल्ट शो से अपरा मेहता को खूब लोकप्रियता मिली थी। लोग आज भी उन्हें तुलसी की सास के तौर पर जानते हैं.

गौतम वीरानी

सुमित सचदेव ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (kyunki saas bhi kabhi bahu thi) में तुलसी के बड़े बेटे गौतम विरानी का किरदार निभाया था. गौतम के किरदार के लिए सुमित सचदेव को खूब तारीफें मिलीं। शो के दूसरे पार्ट में वह नज़र नहीं आएंगे। हालाँकि, इसके पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.

पायल

जया भट्टाचार्य ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (kyunki saas bhi kabhi bahu thi) में खलनायिका पायल का किरदार निभाया था. उन्होंने तुलसी को नुकसान पहुँचाने की हर मुमकिन कोशिश की थी. जया भट्टाचार्य ने इस शो में सात साल तक काम किया। अब रीबूट वर्जन में शो में एक नई खलनायिका नज़र आएगी।

अंश

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (kyunki saas bhi kabhi bahu thi) में आकाशदीप सहगल ने तुलसी के बेटे अंश का किरदार निभाया था। इस शो में दिखाया गया था कि तुलसी ने अंश को मार डाला क्योंकि वह गलत काम करता था. इस वजह से वह शो के दूसरे सीजन में नजर नहीं आएंगे।बता दें कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन 29 जुलाई 2025 से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा और जियो हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

Also Read…तीन दिन की दुल्हन निकली ठगिनी! ड्रोन उड़ाए, खेत छाने… फिर भी नहीं मिली लुटेरी बहू

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...