After Rohit And Virat, Jaspreet Bumrah Is Also Retiring From Test Cricket
Jaspreet Bumrah

Jasprit Bumrah: रोहित शर्मा और विराट कोहली के रेड बॉल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद टीम इंडिया अपनी पहली श्रृंखला इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है। इस सीरीज में दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। मगर इसी बीच उनसे जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है, जिसने सभी क्रिकेट फैंस के कान खड़े कर दिए हैं। जस्सी इंग्लैंड के विरुद्ध जारी टेस्ट श्रृंखला के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

पूर्व दिग्गज ने किया खुलासा

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक बड़ा बयान दिया है। कैफ का मानना है कि बुमराह अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं, क्योंकि उनके शरीर की लगातार गिरती स्थिति अब लंबे फॉर्मेट में असर दिखाने लगी है। मैनचेस्टर में जारी टेस्ट मैच में बुमराह अपनी लय में नजर नहीं आए, जिससे उनकी फिटनेस और भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान

इस पूरे मामले पर X पर एक वीडियो शेयर करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा, “मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को हम आने वाले टेस्ट मैचों में शायद न देखें। वो रिटायर भी हो सकते हैं। शरीर उनका साथ नहीं दे रहा, रफ्तार कम हो गई है, और इस मैच में वो बिल्कुल बुझे-बुझे नजर आए।”

कैफ ने आगे कहा, “अगर उन्हें लगेगा कि वो अब 100% नहीं दे पा रहे, विकेट नहीं निकाल पा रहे, तो वो खुद ही पीछे हट जाएंगे। ये मेरी गट फीलिंग है।”

“पहले विराट कोहली गए, फिर रोहित शर्मा, फिर अश्विन टीम से बाहर हुए। अब शायद बुमराह भी। हो सकता है टेस्ट क्रिकेट में अब फैंस को बिना बुमराह के ही आगे बढ़ना पड़े।”

बुमराह का शरीर दे रहा है जवाब?

बुमराह के पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में चोटें अक्सर चर्चा का विषय रही हैं। उनकी अनोखी गेंदबाजी शैली, कम रन-अप और अधिकतर ज़ोर पीठ पर पड़ने से उनके शरीर पर लगातार असर आता है। मौजूदा दौर में जब क्रिकेट का शेड्यूल बेहद व्यस्त हो चला है, ऐसे में बुमराह जैसे गेंदबाज के लिए रिकवरी के मौके बेहद सीमित हैं। यही वजह है कि अब उनका शरीर उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी तरह सपोर्ट नहीं कर रहा।

भले ही गेंदबाजी कोच मॉर्ने मोर्कल ने कहा है कि बुमराह फिट हैं, लेकिन उनकी स्पीड ने एक अलग ही कहानी बताती है। पूरे मैच में उन्होंने सिर्फ एक गेंद 140 किमी/घंटा से ऊपर फेंकी, जो कि बुमराह जैसे स्पीडस्टर के लिए बेहद असामान्य है।

यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह की चमक में दब गए ये 2 भारतीय गेंदबाज, जिनकी हर बॉल पर निकलता है विकेट

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...