ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इस टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड की पकड़ मजबूत नजर आ रही है। हालांकि, मुकाबले के अंतिम दो दिन अगर भारतीय टीम वापसी करती है, तो मैच ड्रॉ हो सकता है। इंग्लैंड पहले ही श्रृंखला में 2 – 1 से आगे है। इसलिए श्रृंखला में बराबरी करने के लिए शुभमन एंड कम्पनी को हर हाल में अंतिम (ENG vs IND) टेस्ट जीतना होगा। बहरहाल आइये आपको बताते हैं लंदन के ‘द ओवल’ में खेले जाने वाले अंतिम मुकाबले में भारत की प्लेइंग XI कैसी होगी।
ENG vs IND: बुमराह – पंत बाहर

ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि, तब उन्होंने घायल पैर के साथ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। मगर टीम मैनेजमेंट भविष्य के रिस्क को देखते हुए अंतिम मुकाबले से ऋषभ को ब्रेक दे सकती है। वहीं, जसप्रीत बुमराह का भी द ओवल में खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। मैनचेस्टर में उनकी गेंदबाजी गति की काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने पूरे मुकाबले में कुछ गिनी चुनी गेंदें 140 किमी से ऊपर की रफ़्तार से फेंकी हैं। ऐसे में उन्हें भी ब्रेक की सख्त जरुरत नजर आ रही है।
IND vs ENG सीरीज से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
बुमराह और पंत के बाहर होते ही टीम की बैलेंसिंग को लेकर सवाल उठने लगे थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने युवा ऑलराउंडर्स को टीम में शामिल कर कर इसका जवाब दे सकता है। अनशुल कम्बोज, जिन्होंने मैनचेस्टर में डेब्यू किया है, वो लन्दन (ENG vs IND) में भी खेलते नजर आ सकते हैं। वहीं, डोमेस्टिक क्रिकेट में निरंतर अच्छा खेल दिखा रहे नारायण जगदीशन को भी आखिरी टेस्ट के लिए स्क्वॉड में शामिल किये जाने की संभावना है।
मजबूत होगी प्लेइंग XI
इन दोनों खिलाड़ियों की एंट्री से न सिर्फ बेंच स्ट्रेंथ मजबूत हुई है, बल्कि प्लेइंग इलेवन में भी नए विकल्पों की संभावनाएं खुल गई हैं। खासकर पंत की गैरमौजूदगी में जगदीशन को सीधे अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है, वहीं कम्बोज को बुमराह की जगह नई गेंद से आक्रमण का जिम्मा मिल सकता है। दोनों के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है, और यह उनका करियर बदलने वाला पल बन सकता है।
यह भी पढ़ें- प्यार में पागल पत्नी ने दो बार खिलाया जहर, पहले दही में फिर खिचड़ी में……पति को मारा और पछतावा तक नहीं