Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी बेबाक राय और साफ सोच के लिए जाने जाते हैं। कोच बनते ही उन्होंने कुछ खिलाड़ियों पर खास भरोसा जताया है जिन्हें वो किसी भी हाल में टीम इंडिया से बाहर नहीं करना चाहते। इन खिलाड़ियों की मेहनत, टैलेंट और लगातार बेहतर प्रदर्शन ने उन्हें गंभीर का फेवरेट बना दिया है। आइए जानते हैं वो तीन खिलाड़ी कौन हैं…..
Gautam Gambhir गौतम गंभीर के फेवरेट है टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी

1. केएल राहुल
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के सबसे चहेते खिलाड़ियों में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का नाम सबसे ऊपर आता है। बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग का जिम्मा बखूबी निभाने वाले राहुल को गंभीर ने कई बार सार्वजनिक मंच पर सपोर्ट किया है। चाहे उनका फॉर्म डाउन रहा हो या चोट के बाद वापसी करनी हो, गंभीर ने हमेशा राहुल पर भरोसा जताया है। वनडे और टेस्ट दोनों में राहुल की तकनीक और शांत स्वभाव गंभीर को खूब पसंद है।
यह भी पढ़ें: 4 अगस्त को संन्यास का ऐलान कर रहा है ये भारतीय गेंदबाज, कम उम्र में ही छोड़ रहा है टेस्ट क्रिकेट
2. शुभमन गिल
शुभमन गिल युवा पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी उनकी प्रतिभा के बड़े प्रशंसक हैं। गंभीर ने कई मौकों पर गिल की बल्लेबाजी शैली, अनुशासन और तकनीक की सराहना की है। कोच बनने के बाद गंभीर ने गिल पर भरोसा जताया है। और उन्हें भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी भी सौंपी है। उनके अनुसार गिल तीनों फॉर्मेट के लिए एक ‘प्रीमियम बैटर’ हैं।
गंभीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, “शुभमन में वो संतुलन और अनुशासन है, जो एक लीडर को चाहिए। वो न सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि टीम को संभालने की क्षमता भी रखते हैं।”
3. वाशिंगटन सुंदर
ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को गंभीर (Gautam Gambhir) एक स्मार्ट और संतुलित खिलाड़ी मानते हैं। टी20 और वनडे फॉर्मेट में सुंदर की उपयोगिता पर गंभीर का गहरा विश्वास है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने सुंदर पर भरोसा जताया हैं। उन्होंने कई बार कहा है कि सुंदर जैसे खिलाड़ी मैच जिताने की क्षमता रखते हैं और उन्हें टीम इंडिया का स्थायी हिस्सा बनाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: पांचवें टेस्ट से पहले बड़ा धमाका, बुमराह-पंत हुए बाहर, दो नए ऑलराउंडर्स की एंट्री से मचा हड़कंप