3-Films-Of-The-90S-Which-You-Dont-Get-Bored-Of-Watching-Even-After-Watching-Them-50-Times-Are-Still-Peoples-Favourites
3 movies of the 90s, which you don't get bored of watching even after watching them 50 times

Films: 90 के दशक की फिल्मों का क्रेज आज भी लोगों के दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है। जब ये फिल्में पर्दे पर रिलीज होती थीं तो बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाती थीं. ये फ़िल्में बॉलीवुड की ऐसी सदाबहार फ़िल्में साबित हुईं, जिन्हें आज भी दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है.

इन फ़िल्मों (Films) ने दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी है. तो चलिए आगे जानते हैं कि वो कौन सी तीन फिल्में हैं जिन्हें पचास बार देखने के बाद भी लोगों का मन संतुष्ट नहीं होता?

हम आपके हैं कौन

Hum Aapke Hain Koun
Hum Aapke Hain Koun

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी फिल्म (Films) ‘हम आपके हैं कौन’. यह फिल्म 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई थी. सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे, अनुपम खेर, आलोक नाथ, रीमा लागू और लक्ष्मीकांत बेर्डे प्रमुख भूमिकाओं में थे.

इतने सालों बाद भी इस फिल्म का क्रेज उतना ही ज़बरदस्त है जितना पहले था। दर्शक आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं। युवाओं को यह फिल्म खूब पसंद आ रही है.

Also Read…W,W,W,W,W… सात खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए, 22 रन पर सिमटी पूरी टीम

हम साथ साथ

सूरज बड़जात्या की ‘हम आपके हैं कौन’ के बाद अगर किसी पारिवारिक फिल्म (Films) ने दर्शकों के दिलों में सबसे ज्यादा जगह बनाई तो वह फिल्म सूरज बड़जात्या की ‘हम साथ साथ हैं’ थी. आज भी दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद करते हैं।साल 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म में ममता और रामकिशन के तीन बेटों और एक बेटी की कहानी दिखाई गई है. उनके सभी बच्चों के बीच बहुत प्यार है, लेकिन इस प्यार की परीक्षा तब शुरू होती है जब माँ अपने बच्चों को बांटने का फैसला करती है.

कुछ कुछ होता है

फिल्म (Films) निर्माता करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में प्यार और दोस्ती को एक अलग ही रूप में दिखाया गया है. इस फिल्म ने लोगों को बताया कि प्यार ही दोस्ती है. आज भी लोग इस फिल्म को दिल से देखना पसंद करते हैं. यह फिल्म आज भी दर्शकों को खूब पसंद आती है. इस फिल्म के गाने और डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं.

साल 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म के कई डायलॉग आज भी लोकप्रिय हैं. ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी अहम भूमिका में नजर आये थे. फिल्म में राहुल और अंजलि की कहानी लोगों को खूब पसंद आई।

Also Read…5.5 करोड़ के इंश्योरेंस के लिए शख्स ने काट लिए अपने दोनों पैर, जानिए क्यों उठाया ऐसा खौफनाक कदम

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...